शरद केल्कर, वो अभिनेता जिसने अभिनय की दुनिया में एक दशक से ज़्यादा वक़्त बिताया है. टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों के बीच बैलेंस बनाते हुए शरद केल्कर ने हर किरदार के साथ दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है.
1. लक्ष्मी

फ़िल्म लक्ष्मी में केल्कर ने 15 मिनट का कैमियो किया और दर्शकों का दिल जीत लिया. कुछ दर्शकों ने तो केल्कर को ही फ़िल्म की जान बता दिया. इस फ़िल्म में शरद ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई
2. तानाजी

फ़िल्म तानाजी में शरद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई. फ़िल्म को जैसे भी रिव्यूज़ मिले हों पर शरद के सभी कायल हो गये. फ़िज़िक, लुक्स हो या डायलॉग डिलीवरी शरद ने किरदार में जान फूंक दी.
3. गोलियों की रासलीला- राम लीला

इस फ़िल्म में शरद ने दीपिका के बड़े भाई का किरदार निभाया था. शरद ने रामलीला के किरदार पर बात करते हुए कहा था कि ये किरदार उनके लिए ‘गेमचेंजर’ साबित हुआ.
4. भूमि

भूमि में शरद ने विलन का किरदार निभाया और छा गए. फ़िल्म में विलन का किरदार निभाने के बावजूद शरद की ऑनस्क्रीन मौजूदगी को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस रोल के साथ शरद ने साबित कर दिया कि वो नेगेटिव रोल में भी कमाल कर सकते हैं.
5. Housefull 4

इस फ़िल्म में शरद ने सूर्यभान उर्फ़ माइकल भाई का रोल निभाया. फ़िल्म में मुख्य किरदार से इतर होने के बावजूद शरद ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया.
शरद ने डबिंग की दुनिया में भी अपना लोहा मनवाया है. Scroll को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक़, शरद एक ज़माने में Stammer करते थे और उन्होंने इस पर बहुत काम किया.
शरद केल्कर ने फ़िल्मों और सीरियल्स के अलावा The Family Man, Special OPS, Rangbaaz फिर से जैसी वेब सीरिज़ भी की हैं.