On Rishi Kapoor’s Death Anniversary: 2020 सबसे बुरे साल के रूप में जाना जायेगा. इस बुरे साल ने हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज़ अभिनेताओं को छीन लिया. इन्हीं में से एक हम सबके चेहते ऋषि कपूर भी थे. चिंटू जी का जाना हिंदी सिनेमा के लिये एक बड़ी क्षति है और इससे उभरना नामुमकिन है. ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरूआत की थी और उसके बाद वो जिस तरह से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गये. वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ था. उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती, जब भी बात करते शरीर में जोश और एनर्जी दिखाई देती. इसी जोश और एनर्जी ने उनके किरदारों को भी यादगार बना दिया है.
ऋषि कपूर के उन्हीं यादगार किरदारों से कुछ शानदार डायलॉग खोज कर लाये हैं.
चिंटू जी आपकी भरपाई तो कोई नहीं कर पायेगा, पर हां सिनेमा के इतिहास में आपके ये डायलॉग्स याद बन कर सबके साथ रहेंगे.