(21 जनवरी 1986 – 14 जून 2020) 

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गये हुए आज पूरे 2 साल हो गये हैं. 2022 को आज ही के दिन यानि 14 जून को मुंबई स्थित घर में फांसी लगाने से उनकी मृत्यु हो गई थी. आज भी दिल इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं. ये अभिनेता का कमाया हुआ प्यार ही था, जो उनके जाने के बाद भी लोगों ने यादों में उन्हें ज़िंदा रखा है.

पता नहीं उनमें ऐसा क्या जादू था, जो वो ज़हन से नहीं निकलते हैं. शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक्टर के लिये लोगों का दिल बार-बार रोया है. वो जितने अच्छे अभिनेता थे. उससे भी ज़्यादा अच्छे इंसान थे.

चलिये तस्वीरों के ज़रिये अभिनेता से जुड़ी कुछ अनकही और अंजानी बातें जानते हैं. 

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

1. अभिनेता ने दिल्ली के Kulachi Hansraj Model School से 12th पास किया था.

toiimg

2. स्कूलिंग के समय वो दिल्ली के मुखर्जी नगर में अकेले रहते थे और स्कूल के बाद IIT की तैयारी करते थे.  

republicworld

3. सुशांत सिंह राजपूत की ख़ासियत थी कि वो जो सोचते थे, उसे पूरा करके रहते थे.  

cdn

4. एक्टर इंजीनियरिंग करके Astronaut बनना चाहते थे. उन्होंने पायलट बनने का सपना भी देखा था.  

makingpeacewithlife

5. उन्हें Astrophysics में बेहद दिलचस्पी थी. इसके बाद उन्होंने Physics में National Olympiad भी जीता था.  

bollywoodhungama

6. कॉलेज के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने Shiamak Davar की डांस क्लासेस जॉइन करके अपनी डांस स्किल्स मज़बूत की.  

indiatimes

7. सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख़ ख़ान के बहुत बड़े फ़ैन थे. किंग ख़ान को प्रेरणा मानते हुए ही उन्होंने टीवी की दुनिया में क़दम रखा. 

indiatvnews

8. ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाकर सुशांत सिंह राजपूत ने सबका मन मोह लिया.

optimole

9. टीवी में पहचान बनाने के बाद उन्होंने ‘Kai Po Che!’ से बॉलीवुड डेब्यू किया.

nyt

10. सुशांत को Bikes का काफ़ी शौक़ था. उन्होंने पहली बाइक कॉलेज टाइम में अपने पैसों से ली थी. Sushant Singh Rajput Death Anniversary

dnaindia

11. वो कॉलेज में अपनी पढ़ाई भी करते थे और दूसरे स्टूडेंट्स को ट्यूशन देकर कमाई भी करते थे.

quoracdn

12. ‘पद्मावत’ की रिलीज़ के दौरान जब राजूपतों ने फ़िल्म का विरोध किया, तो सुशांत सिंह ने अपने नाम से राजपूत हटा लिया था. 

indianexpress

13. सोशल मीडिया पर शेयर किये गये कई वीडियोज़ बताते हैं कि उनके अंदर एक दयालु इंसान छिपा था.  


14. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के लिये एक बड़े स्टार थे, लेकिन दोस्त, परिवार और फ़ैंस के लिये ज़मीन से जुड़े इंसान. 

bollywoodhungama

15. दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिये एक इमोशनल पोस्ट लिखा था.  

16. आपको जानकार हैरानी होगी कि FAU-G गेम का आईडिया भी उनका ही था.  

timesnowhindi

17. सुशांत सिंह राजपूत को बड़ी और महंगी गाड़ियों का शौक़ था.

timesnowhindi

18. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने CID में जासूस का रोल अदा किया था.

indianexpress

19. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ ने कई सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े दिये थे.

theprint

20. सुशांत सिंह उन लोगों में से थे, जो वो चाहते थे. उसे हासिल करके रहते थे. 

indiatvnews

अब वो दूर कहीं आसमानों पर सितारा बन कर चमक रहे होंगे. सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैं, लेकिन उनकी दी हुई यादें, हमसे कभी जुदा नहीं होंगी.