घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही… रिमेक नहीं ओरिजनल वाला गाना… याद आया?
‘पापा कहते हैं’ का ये गाना आज भी पहले जितना ही मशहूर है. इस फ़िल्म की अभिनेत्री मयूरी कांगो उस दौर में लड़कों का Crush थी.

मयूरी ने कुछ फ़िल्में करके अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था और डिजिटल एडवर्टाइज़िंग वर्ल्ड से जुड़ गई थी. Indian Express के मुताबिक, मयूरी Google India के साथ बतौर Industry Head- Agency Business जुड़ने वाली हैं.

इससे पहले मयूरी Performics की Managing Director थीं.
15 साल की उम्र में मयूरी ने IIT-कानपुर के बजाए एक्टिंग की दुनिया को चुना. 1995 में आई नसीम से उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की.

कुछ फ़िल्में करने के बाद 2003 में उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से मार्केटिंग व फ़ाइनैंस से एमबीए किया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़