कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा हार्ट अटैक आने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में अब सुधार है, जिसकी ताज़ा तस्वीर टीवी एक्टर आमिर अली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें रेमो आमिर के पीछे हॉस्पिटल की ड्रेस में अपना Bicep दिखाते नज़र आ रहे हैं. आमिर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा भाई वापस आ गया है.’
रेमो डिसूज़ा 11 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे. The Indian Express के अनुसार, उनकी पत्नी लिज़ेल डिसूज़ा ने कहा, रेमो के हार्ट में एक ब्लॉकेज था, जिसकी वजह से उनकी एंजियोग्राफ़ी करानी पड़ी. लिज़ेल ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें रेमो कुर्सी पर बैठे एक गाने की धुन पर अपने पैरों को थिरका रहे थे. इसके साथ ही लिज़ेल ने सभी फ़ैंस को धन्यवाद भी दिया.
आपको बता दें, रेमो की बीमारी का पता चलने के बाद से ही अमिताभ बच्चन सहित फ़ैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने रेमो को जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भेजीं हैं.