बॉलीवुड के बैचलर बॉय रणबीर कपूर बाकि सभी स्टार्स की ही तरह मुंबई के सबसे पॉश इलाक़े पाली हिल में रहते हैं जो कि बांद्रा में स्थित है.
Times Of India की रिपोर्ट के हिसाब से रणबीर ने 2016 में Aerial View CHS बिल्डिंग के सातवें फ़्लोर पर एक फ़्लैट लिया था जहां वो अभी भी रह रहे हैं.
2016 में 35 करोड़ रुपये में रणबीर द्वारा ख़रीदा ये फ़्लैट बांद्रा का सबसे महंगा बताया जा रहा था.
इतना ही नहीं, 2,460 वर्ग फ़ीट में फैले इस फ़्लैट का इंटीरियर गौरी ख़ान द्वारा डिज़ाइन किया गया है.
GQIndia की ख़बर अनुसार, एक रियल एस्टेट वेबसाइट Square Feet India में स्टार रणबीर कपूर ने इस ही बिल्डिंग के पांचवें फ़्लोर वाले फ़्लैट को रेंट के लिए उठाया है.
प्रति महीने इस फ़्लैट का किराया 7.94 लाख रुपये बताया जा रहा है.
रिपोर्ट का कहना है कि ये फ़्लैट 2,493 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है. फ़्लैट के लिए जमा राशि 25.50 लाख रुपये है और किराएदार को दो कार पार्किंग स्पेस भी मिलेगा.
ख़ैर, इस बिल्डिंग से कपूर ख़ानदान का पैतृक घर ‘कृष्णा राज’ भी ज़्यादा दूर नहीं है. ‘
रणबीर कपूर के साथ पाली हिल इलाक़े में शाहरुख़ ख़ान, संजय दत्त, सैफ़ अली ख़ान, सलमान ख़ान और फ़रहान अख़्तर भी रहते हैं.