‘रेणुका शहाणे’
टेलीविज़न और बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती. रेणुका शहाणे ने टेलीविज़न और फ़िल्मों दोनों में ही कई यादगार रोल निभाये हैं. इसलिये आज उनका नाम चंद बेहतरीन अदाकराओं में शुमार है. इसके अलावा वो उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें दुनिया के सामने खुल कर अपने विचार प्रकट करना आता है.

करियर की शुरुआत

कैसे मिला ‘सुरभि’ के लिये रोल?

सीरियल का कॉन्सेप्ट यूनिक और नया था. इसलिये सिद्धार्थ और उनकी टीम एंकर के रूप में किसी फ़्रेश चेहरे को खोज रही थी. इसी दौरान रेणुका शहाणे शाहरुख़ ख़ान के ‘सर्कस’ सीरियल की शूटिंग करके फ़्री हुई थीं. ‘सर्कस’ की शूटिंग ख़त्म करके वो सुरभि के ऑडिशन के लिये पहुंची. पर हुआ ये कि शो के ऑडिशन के वक़्त वो अपनी लाइन्स भूल गईं. बस अगर इस दौरान कुछ अच्छा था, तो वो थी उनकी मुस्कुराहट. रेणुका शहाणे स्क्रिप्ट भूल गई थीं, पर इतना कुछ होने के बावजूद भी वो मुस्कुराती रहीं.

ये सब कुछ कैमरे पर तो रिकॉर्ड हो रहा था, साथ ही इस पर सिद्धार्थ कक की पत्नी की भी नज़र थी क्योंकि ऑडिशन के समय वो भी वहां मौजूद थी. सिद्धार्थ की पत्नी को रेणुका शहाणे की स्माइल पसंद आई और उन्होंने उन्हें धारावाहिक में काम करने का मौक़ा दे दिया.

रेणुका शहाणे ने दूरदर्शन के एंकर्स को मुस्कुराना सिखा दिया

सिद्धार्थ कक और रेणुका शहाणे की जोड़ी ने कमाल किया और इस सीरियल को ख़ूब पसंद किया गया. इतना पसंद कि ये आज भी लोगों की डिमांड में बना हुआ है.
Happy Birthday!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.