कुछ दिनों पहले अनिल कपूर ने आगामी फ़िल्म ‘मलंग’ की स्टार कास्ट के साथ एक एक फ़ोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. उसके बाद से उनकी उम्र को लेकर कई जोक्स और मीम्स बनें.
सबको उनकी घटती उम्र का राज़ जानना था, अनिल कपूर की उम्र सबके लिए रहस्य बनी हुई है.
They should've casted Anil Kapoor in The Curious Case of Benjamin Button. pic.twitter.com/j1SsiLzcr8
— Smit Satra (@smitterati_) March 4, 2019
Anil Kapoor now looks younger than young Anil Kapoor himself. 🤔 pic.twitter.com/bp3KzKmfpx
— Angoor Stark 🍇🇮🇳 (@ladywithflaws) March 4, 2019
SOURCES
— ViNee!! 🇮🇳 (@Vineet_1502) March 4, 2019
*Anil Kapoor to play the Lead role along with Taimur in Gunday 2 which is set to release on 25 August 2045*
इन मीम्स को अनिल कपूर ने भी देखा और अपने चाहने वालों के लिए बहुत प्यारा-सा जवाब भेजा है.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 10, 2019
ट्विटर के ज़रिए उन्होंने अपना संदेश भेजा है कि वो हमेशा ख़ुद से और बेहतर बनने की कोशिश में रहते हैं.
इस प्रेरक मैसेज के लिए फ़ैन्स ने भी उनका शुक्रिया अदा किया.
You’re eternal.
— Avik Ghosh (@avik1990) March 10, 2019
You look amazing. The memes are nothing but compliments, sir.
— Renuka Vyavahare (@renukaVyavahare) March 10, 2019
Dont even think of doing that..sir u r n inspiration to today’s generation
— Intekhab Natalwala (@INatalwala) March 10, 2019
But the question remains same. What is the secret of the internal Youth?!!
— Nikhil Bhamere (@nikhilbhamere98) March 10, 2019
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इंटरनेट की जनता अनिल कपूर की उम्र के पीछे पागल हुई थी, अनिल लगातार अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको जलाते रहते हैं.
कौनसी चक्की का आटा खाते हैं सर जी!