एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने झूठे मामले में घसीटने और उनके नाम को अपमानजनक ढंग से पेश करने के आरोप में पायल घोष के ख़िलाफ़ 1 करोड़ 10 लाख के मानहानि का दावा किया था. इसके बाद ऐसा कहा गया कि पायल घोष ने बिना शर्त ऋचा चड्ढा से माफ़ी मांग ली है.
हांलाकि, बाद में पायल घोष ने एक ट्वीट के ज़रिये माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया था. पायल घोष के इस ट्वीट के बाद ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फै़सले की कॉपी को सार्वजनिक रूप से शेयर कर दिया है. ऋचा ने लिखा, ‘हम जीत गए, सत्यमेव जयते! मैं बॉम्बे हाई कोर्ट की शुक्रगुज़ार हूं. यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है. हाई कोर्ट की वेबसाइट पर है. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को है, जो कि इस फै़सले में लिखा हुआ है.’
Grateful to the Hon. Bombay High Court for justice. The order is freely available for all on the High Court website. @BediSaveena pic.twitter.com/CMg4i6gJNF
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 8, 2020
ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट के बाद पायल घोष का भी एक ट्वीट सामने आया है. पायल घोष ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कोर्ट में फ़ैसला अभी विचारधीन हैं, तो ऋचा जीत का दावा कैसे कर सकती हैं. 12 अक्टूबर को मैं मामले को निपटाने के लिए हाई कोर्ट के सुझाव को मानने के लिए सहमत हूं.’
When the matter is sub-judice and verdict is not yet passed, how Ms. Chadhha claims to have won. I agreed to hon’ble HIgh Court suggestion to settle d matter amicably on 12th October. Making false claim of win amounts to “contempt of Court “. https://t.co/IQzfQhG2Zn
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 9, 2020
ऋचा और पायल की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कौन जीता और कौन हारा ये जानने के लिये हमें 12 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा. बता दें कि अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने रेप के आरोप लगाया थे. इस मामले में एक इंटरव्यू के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों के ख़िलाफ़ ऋचा चड्ढा ने पायल घोष के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर किया था.