एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने झूठे मामले में घसीटने और उनके नाम को अपमानजनक ढंग से पेश करने के आरोप में पायल घोष के ख़िलाफ़ 1 करोड़ 10 लाख के मानहानि का दावा किया था. इसके बाद ऐसा कहा गया कि पायल घोष ने बिना शर्त ऋचा चड्ढा से माफ़ी मांग ली है.  

tolivelugu

हांलाकि, बाद में पायल घोष ने एक ट्वीट के ज़रिये माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया था. पायल घोष के इस ट्वीट के बाद ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फै़सले की कॉपी को सार्वजनिक रूप से शेयर कर दिया है. ऋचा ने लिखा, ‘हम जीत गए, सत्यमेव जयते! मैं बॉम्बे हाई कोर्ट की शुक्रगुज़ार हूं. यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है. हाई कोर्ट की वेबसाइट पर है. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को है, जो कि इस फै़सले में लिखा हुआ है.’

ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट के बाद पायल घोष का भी एक ट्वीट सामने आया है. पायल घोष ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कोर्ट में फ़ैसला अभी विचारधीन हैं, तो ऋचा जीत का दावा कैसे कर सकती हैं. 12 अक्टूबर को मैं मामले को निपटाने के लिए हाई कोर्ट के सुझाव को मानने के लिए सहमत हूं.’

ऋचा और पायल की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कौन जीता और कौन हारा ये जानने के लिये हमें 12 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा. बता दें कि अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने रेप के आरोप लगाया थे. इस मामले में एक इंटरव्यू के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों के ख़िलाफ़ ऋचा चड्ढा ने पायल घोष के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर किया था.