(Richest Bollywood Choreographers)– बॉलीवुड फ़िल्में डांस के बिना अधूरी हैं. कोई भी फ़िल्म उसकी अच्छी कहानी, गाना और डांस की वजह से हिट होती है. बाद में चल के उन्हीं डांस स्टेप्स पर सोशल मीडिया पर जमकर वीडियोज़ बनते हैं. चाहे वो “एक दो तीन” गाने के आइकोनिक डांस स्टेप्स हो या फिर “पिंगा” का. इन सब गानों के पीछे कुछ बहुत ही बड़े डांस के फ़नकार होते हैं, जो फ़िल्म में अपने डांस स्टेप्स से जान डाल देते हैं. पर किसी बॉलीवुड सेलेब को डांस सीखना कोई मामूली बात बिलकुल नहीं हैं. इसलिए ये कोरियोग्राफ़र सेलेब्स को डांस सीखा कर करोड़ों की कमाई करते हैं. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कोरियोग्राफ़र और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: हिंदी फ़िल्मों के वो 7 गाने जिनकी कोरियोग्राफ़ी के लिए हमेशा याद रहेंगे कथक सम्राट बिरजू महाराज

देखिये इन कोरियोग्राफ़र्स की नेटवर्थ कितनी है (Richest Bollywood Choreographers)-

– फ़राह खान (Farah Khan) 

फ़राह बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर हैं. जिनकी फ़िल्म “ओम शांति ओम” जैसी कई फ़िल्मों में निर्देशन किया है. फ़राह ने “छैया छैया”, शीला की जवानी”, “घागरा”, “पहला नशा” जैसी कई गानों को कोरियोग्राफ़ किया है. बस इतना ही नहीं, इन गानों को सीखाने के लिए करोड़ों रुपये भी चार्ज करती हैं. फ़राह एक पूरी फ़िल्म की कोरियोग्राफ़ी के लिए 10-15 करोड़ रुपये लेती हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 75 करोड़ रुपये है.

– टेरेन्स लुईस (Terence Lewis) 

टेरेंस लुईस को कंटेम्परेरी डांस फ़ॉर्म का राजा माना जाता है. उन्होंने “डांस इंडिया डांस” शो में भी जज रह चुके हैं. उन्होंने “सुनो आयशा”, “अंग लगा दे” और “नाच” जैसे कई गानों को कोरियोग्राफ़ किया है. उनकी ज़्यादा से ज़्यादा कमाई शोज़ और डांस से होती है. उनके पास मर्सडीज़ लग्ज़री कार भी है. उनकी कुल कमाई करोड़ों में हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है. (Richest Bollywood Choreographers)

– प्रभु देवा (Prabhu Deva)

प्रभु देवा पेशे से एक कोरियोग्राफ़र, निर्माता और निर्देशक है. जिनके डांस स्टेप्स करने से बॉलीवुड के सेलेब्स भी घबरा जाते हैं. लेकिन उन्होंने “मुक़ाबला”, “साड़ी के फॉल सा” और “उर्वशी” जैसे कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ़ किया है. अगर हम प्रभु देवा की अमीरियत के बारे में बात करें, तो उनके शौक़ काफ़ी महंगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, उनकी नेटवर्थ 137 करोड़ रुपये के लगभग है. 

– गीता कपूर (Geeta Kapoor)

टीवी जगत में गीता को “गीता मां” के नाम से भी जाना जाता हैं. उन्होंने “डांस इंडिया डांस” जैसे ,कई बड़े शोज़ की जज रह चुकी हैं. गीता ने “फ़िज़ा”, “हे बेबी”, “थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक”, “तीस मार खान” जैसी कई बड़ी फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी की है. अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें, तो वो 22 करोड़ के लगभग है. (Richest Bollywood Choreographers)

– रेमो डीसूज़ा (Remo D’Souza)

रेमो की कोरियोग्राफ़ी तो पूरे बॉलीवुड में मशहूर है. बॉलीवुड में ऐसा कोई सेलेब नहीं बचा जिनकी रेमो ने डांस न सिखाया हो. उन्होंने “डांस+”, “डांस इंडिया डांस” जैसे कई शोज़ में जज रह चुके हैं. उन्होंने “पिंगा”,”बलम पिचकारी”, “बदतमीज़ दिल” जैसे कई गानों को कोरियोग्राफ़ किया है. जितना हिट गाना उतनी हिट फ़ीस. रेमो की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के लगभग है. 

ये भी पढ़ें: नेटवर्थ के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं फ़राह खान, जीती हैं लग्ज़री लाइफ़

गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)

koimoi

 गणेश आचार्य बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफ़र हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉडी ट्रांस्फ़ॉर्मेशन के लिए सराहा जा रहा था. उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी की है. जिसमे “भाग मिल्खा भाग”, “टॉयलेट- एक प्रेम कथा”, “बाजीराव मस्तानी” जैसी शानदार फ़िल्में शामिल है. अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें , तो वो 33 करोड़ के लगभग है. (Richest Bollywood Choreographers)

– वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant)

वैभवी बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफ़र्स में से एक हैं. उन्होंने “बेस्ट कोरियोग्राफ़र” का अवॉर्ड भी कई बार जीता है. उन्होंने फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम”, “अलबेला”, “लगान”, “फिलहाल”, “ना तुम जानो ना हम”, “देवदास” जैसी कई फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी की है. वो एक गाना कोरियोग्राफ़ करने के लिए 25-30 लाख रुपये लेती हैं. (Richest Bollywood Choreographers)

(नोट- इनके नेटवर्थ की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है.)