Richest Bollywood Vilains: हिंदी सिनेमा में 50 के दशक से लेकर आज तक हीरो और विलेन फ़िल्मों के मुख्य किरदार रहे हैं. 70 से लेकर 90 के दशक तक फ़िल्मों में हीरो से ज़्यादा विलेन की वाहवाही होती थी. सिनेमाहॉल में केवल हीरो ही नहीं, बल्कि विलेन की एंट्री पर भी सीटियां बजती थी. पुराने दौर में विलेन की अपनी एक अलग कैटेगरी होती थी, लेकिन 21वीं सदी की फ़िल्मों में विलेन न के बराबर रह गए हैं. आज की फ़िल्मों में हीरो ही विलेन का किरदार निभाते नज़र आते हैं. हालांकि, बॉलीवुड में आज भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जो आमतौर पर विलेन के कारदार में ही नज़र आते हैं. इस लिस्ट में केवल वही विलेन शामिल हैं जो वर्तमान बॉलीवुड फ़िल्मों में एक्टिव हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘शाहरुख़’ से लेकर ‘सलमान’ तक, इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड की सैलरी कितनी है

चलिए जानते हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर विलेन कौन कौन हैं-

6- प्रकाश राज

प्रकाश राज मुख्य रूप से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2002 में फ़िल्म Shakti: The Power से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले प्रकाश राज आज इंडस्ट्री के जाने माने विलेन में से एक हैं. प्रकाश राज की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये के क़रीब है.

campaignindia

5- मुकेश ऋषि

मुकेश ऋषि ने साल 1993 में ‘परंपरा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो अलग-अलग भाषओं की 250 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. मुकेश ऋषि की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के क़रीब है.

mid-day

4- आशुतोष राणा

आशुतोष राणा कई बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. दुश्मन फ़िल्म के ‘गोकुल पंडित’ से लेकरहो या फिर संघर्ष फ़िल्म का ‘लज्जा शंकर’ आशुतोष राणा अपनी ख़ूंखार एक्टिंग से दर्शकों को डरा चुके हैं. क़रीब 80 फ़िल्मों में काम कर चुके आशुतोष राणा की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये के क़रीब है.

indiatimes

3- राहुल देव

राहुल देव ने साल 2000 में सनी देओल की फ़िल्म ‘चैंपियन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में उन्होंने विलेन का किरादर निभाकर सनी देओल को कड़ी टक्कर दी थी. राहुल देव की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये के क़रीब है.

ramptoreel

2- आशीष विद्यार्थी

आशीष विद्यार्थी को आपने अधिकतर फ़िल्मों में नेगेटिव रोल में ही देखा होगा. 90 के दशक से लेकर आज तक वो अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंकाते आ रहे हैं. अलग-अलग भाषाओं की क़रीब 300 फ़िल्मों में काम कर चुके आशीष विद्यार्थी की नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये के क़रीब है.

news18

1- गुलशन ग्रोवर

बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए काफ़ी मशहूर हैं. 90 के दशक की उनकी फ़िल्मों के डायलॉग आज भी काफ़ी मशहूर हैं. गुलशन ग्रोवर उर्फ़ बैडमैन की नेटवर्थ 1,64 करोड़ रुपये के क़रीब है.

abplive

ये भी पढ़िए: पेश है बॉलीवुड की वो फ़िल्म जिसने बनाया है सबसे ज़्यादा 92 अवॉर्ड्स जीतने का ‘ग़िनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’