Rishi Kapoor: 2020 सबसे बुरे साल के रूप में जाना जायेगा. इस बुरे साल ने हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज़ अभिनेताओं को छीन लिया. इन्हीं में से एक हम सबके चेहते ऋषि कपूर भी थे. चिंटू जी का जाना हिंदी सिनेमा के लिये एक बड़ी क्षति है और इससे उभरना नामुमकिन है. ऋषि कपूर की मुस्कान, उनकी आवाज़ और अदाकारी कई दिलों पर भारी थी. इसलिये उनका नाम लेते ही आंखों के सामने वही हंस मुख चेहरा घूमने लगता है.
उस दौर में ऋषि कपूर को चॉकलेटी लवर बॉय के रूप में जाना जाता था. उनकी एक्टिंग, गाने और लुक्स की वजह से उनका स्टाडरम हमेशा चरम पर रहता था. इस महान अभिनेता की याद में उनकी कुछ तस्वीरें लाये हैं, जिन्हें देख कर शायद ये यक़ीन कर पाना मुश्किल है कि अब एक होनहार कलाकार हमारे बीच नहीं है.
23. ये गलियां ये चौबारा यहां आना दोबारा.
24. चार्मिंग एक्टर.
25. एक महान आर्टिस्ट.
26. लता मंगेशकर के हाथों में ऋषि कपूर हैं.
Lata Mangeshkar Holding 3 Months Old Rishi Kapoor In Her Arms pic.twitter.com/0oIK4MrQkK
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) April 30, 2020
27. परिवार.
28. जब अपने प्यार को जीवन संगिनी बनाया.
29. हर दिल अजीज़.
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 11, 2015
30. वो लम्हे.
आप बहुत याद आओगे चिंटू जी.