ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में आए हुए 20 साल से ज़्यादा हो गए हैं. 'कहो न प्यार है' से 'घुंघरू टूट गए' ऋतिक के डांस मूव्स ने हमेशा हमें एंटरटेन किया है. उनका हर डांस मूव चर्चा का विषय होता है. बॉलीवुड में उनके डांस का कोई तोड़ ही नहीं है.
अभी हाल ही में ऋतिक ने एक टिक टॉकर का वीडियो शेयर किया है.
युवराज़ सिंह उर्फ़ @babajackson2020 के नाम से ये टिक टॉक स्टार डांस के वीडियोज़ बनाता है. ऋतिक ने युवराज का ये वीडियो शेयर किया जो की देखते ही देखते वायरल हो गया.
Smoothest airwalker I have seen. Who is this man ? https://t.co/HojQdJowMD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 13, 2020
युवराज के टिक टॉक पर मिलियन फॉलोवर्स है. उनके डांस वीडियोज़ को लोगों का भर-भर के प्यार मिलता है. युवराज के एक फैन द्वारा शेयर की गई वीडियो के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स की नज़र इस वीडियो पर पड़ी.
सिर्फ़ ऋतिक रोशन ही नहीं अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी से लेकर कोरियोग्राफर रेमो डेसूज़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर युवराज का वीडियो शेयर किया है.
wow ... https://t.co/0g7nzv4M7x
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 12, 2020
How gooood is this boy 👏👏👍. https://t.co/Fiywc3kRCl
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) January 13, 2020
Watch him!! He is OUTSTANDING!! 👇👍😍 https://t.co/jnHkx2uwUr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 13, 2020
Fantastic! Love all of it , especially the “tip tip remix” .. talent waiting to be discovered.. @remodsouza @PDdancing @TheFarahKhan https://t.co/UOXyFe2U8n
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 13, 2020
Bhaia next film :)))) https://t.co/ylTRT6tPZy
— Remo D'souza (@remodsouza) January 12, 2020
युवराज की इस वीडियो पर लोग जम कर तारीफ़ कर रहे हैं.
Wow.. A notice from you. Its gonna make a huge difference for this unknown talent. Hope to see him come to limelight soon. Hatsoff to you for noticing this and spreading him out to all your fans.
— Mavernik (@Nikhithhm) January 13, 2020
Hidden talent of India... Thanks to @pokershash
— ॐ Änkur। अंकुर 🇮🇳 (@ankur3308) January 14, 2020
आपको युवराज के डांस मूव्स के बारे में क्या लगता है हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं.