2000 के दशक की शुरुआत में अगर आप किसी से पूछते कि ‘क्या रेडियो सुनते हो?’ तो अधिकतर लोगों को जवाब होता- ‘नहीं’. लेकिन फिर 2004 में प्राइवेट FM रेडियो की शुरुआत हुई और वहां से शुरू हुआ रेडियो का पुनरुत्थान. आज कार ड्राइव करते वक़्त या एग्ज़ाम की पढ़ाई करते वक़्त, रेडियो आपके साथ-साथ चलता है और RJs या रेडियो जॉकी कब आपके जीवन का हिस्सा बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता. RJs की शक्ल ज़्यादातर लोगों ने नहीं देखी होगी, लेकिन उनकी आवाज़ और अंदाज़ ही उनकी पहचान होती है. आज हम आपको बताने वाले हैं भारत के कुछ बेहतरीन RJs के बारे में जो रेडियो के ज़रिये बन गए हैं आपके बेस्ट फ्रेंड.
1. RJ रौनक
रेडियो स्टेशन: Superhits 93.5 Red FM, दिल्ली
शो का नाम: मॉर्निंग नंबर 1 (6 AM – 11 AM)
Superhits 93.5 Red FM, दिल्ली का सुबह का शो होस्ट करने वाले RJ रौनक की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. उनका कैरेक्टर ‘बउआ’ इतना प्रसिद्ध हो गया कि Red FM को लोगों को ये बताना पड़ा कि रौनक और बउआ एक ही इंसान हैं. 2014 में रौनक को बेस्ट RJ का अवार्ड भी मिला था.
2. RJ नावेद
रेडियो स्टेशन: Radio Mirchi 98.3 FM, दिल्ली
शो का नाम: दिल्ली का डॉन नावेद (5 PM – 9 PM)
मिर्ची मुर्गा एक प्रैंक कॉल सेगमेंट है जिसमें अनजान लोगों को फ़ोन लगा कर उनके साथ मज़ाक किया जाता है. आज अगर आप मिर्ची मुर्गा के बारे में जानते हैं तो RJ नावेद की बदौलत. जैसी अलग-अलग आवाज़ें बना कर नावेद अपने कॉलर्स को अपना जाल में फांसता है, वैसा शायद ही कोई दूसरा रेडियो जॉकी कर सकता है. नावेद ने अपनी प्रैंक कॉल्स के ज़रिये कई बहुत ही संजीदा मामलों को भी संबोधित किया है.
3. RJ मलिश्का
रेडियो स्टेशन: Superhits 93.5 Red FM, मुंबई
शो का नाम: मॉर्निंग नंबर 1 (7 AM – 11 AM)
मलिश्का की एनर्जी से मुंबई का दिन शुरू होता है. आम लोगों तक कोई ज़रूरी बात पहुंचानी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स की बजानी हो, मलिश्का अपने काम में एकदम माहिर हैं. मलिश्का टीवी पर भी शो करती हैं और मुंबई में बहुत प्रसिद्ध हैं.
4. RJ खुराफ़ाती नितिन
रेडियो स्टेशन: BIG FM, दिल्ली
शो का नाम: Breakfast Show (7 AM – 10 AM)
अगर आप दिल्लीवासी हैं तो खुराफ़ाती नितिन की खुराफ़ात से अनजान नहीं होंगे. प्रैंक कॉल्स की भारत में शुरुआत करने वाले नितिन दिल्ली रेडियो सर्किट में सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. किसी और RJ का तो पता नहीं, लेकिन खुराफ़ाती नितिन का खिलखिलाता चेहरा देख कर आप इन्हें शायद ही कभी भूल पाएंगे. आजकल नितिन BIG FM पर सुनाई देते हैं.
5. RJ अनुराग पांडे
रेडियो स्टेशन: Fever 104 FM, मुंबई
शो का नाम: पिक्चर पांडे (2 PM – 3 PM)
बॉलीवुड की दुनिया के अंदर के राज़ अनुराग पांडे को बहुत अच्छे से पता हैं, खासकर जब बात हो पुराने बॉलीवुड के दौर की. इसीलिए इन्हें कहा जाता है- पिक्चर पांडे!
6. RJ सार्थक
रेडियो स्टेशन: 94.3 MyFM, जालंधर
शो का नाम: दिल चाहता है (2 PM – 5 PM)
अपनी आवाज़ में पंजाबी तड़के की मस्ती लिए हुए, RJ सार्थक जालंधर में लोगों का मनोरंजन करते हैं. यही कारण है कि पंजाब की गलियों में सार्थक को बच्चा-बच्चा जानता है.
7. RJ बालाजी
रेडियो स्टेशन: 92.7 Big FM, चेन्नई
शो का नाम: टेक इट ईज़ी (6 PM – 9 PM)
RJ बालाजी की फैन फॉलोइंग ग़ज़ब की है. ये सिर्फ़ रेडियो इंडस्ट्री में ही नहीं, टेलीविज़न और फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं. हाल ही में आई चेन्नई बाढ़ के समय जिस तरह से इन्होंने रेडियो के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई थी, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.
8. RJ प्रीतम
रेडियो स्टेशन: Big Magic 106.4 FM, मुंबई
शो का नाम: जी ले ज़रा
प्रीतम प्यारे के नाम से मशहूर RJ प्रीतम अब रेडियो के साथ-साथ टेलीविज़न का भी जाना-माना नाम हैं. बिग बॉस में प्रीतम एक प्रतिस्पर्धी के रूप में आये थे और अंतिम चरण तक पहुंचने में कामयाब भी हुए थे. इन दिनों प्रीतम प्यारे बिग मैजिक रेडियो चैनल पर ‘जी ले ज़रा’ नाम का शो होस्ट करते हैं.
9. RJ सायमा
रेडियो स्टेशन: Radio Mirchi 98.3 FM, दिल्ली
शो का नाम: पुरानी जीन्स (9 PM – 12 AM)
दिन ढलने के बाद, जब आपको चाहिए होता है मन का सुकून, तब RJ सायमा की मधुर आवाज़ और उनके शो में बजने वाले बीते दिनों के गाने मलहम सा काम करते हैं.
10. RJ मीर
रेडियो स्टेशन: Radio Mirchi 98.3 FM, कोलकाता
शो का नाम: Hi Kolkata! (7 AM – 11 AM)
मीर सिर्फ़ एक रेडियो जॉकी ही नहीं, बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और एंकर भी हैं.
11. RJ लकी/डब गुरु लकी
रेडियो स्टेशन: Fever 104 FM, दिल्ली
शो का नाम: कॉमेडी की दुकान (सोमवार-शुक्रवार 5pm-9pm)
जैसा शो का नाम है वैसी ही है RJ Luckie की पर्सनालिटी. जो अपने शो ‘कॉमेडी की दुकान’ से लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते हैं. उनका यूट्यूब पर ‘Dubguru Luckie’ नाम से भी एक फ़ेमस चैनल है, जिसके 132,100 सब्सक्राइबर्स हैं.
12. RJ आदी
रेडियो स्टेशन: Radio City 91.1 FM, दिल्ली
शो का नाम: सिटी का ठेका (5 PM – 9 PM)
दिल्ली की शाम ढलते ही आदी के ठेके का शटर ऊपर हो जाता है जिसमें लेटेस्ट गानों के साथ आपको साथ मिलता है आदी की मज़ेदार बातों का. इस ठेके पर सुरूर ही ऐसा चढ़ता है कि सुनने वाला सुनता ही रह जाता है.
13. RJ अनादि
रेडियो स्टेशन: Big 92.7 FM, भोपाल
शो का नाम: भोपाल टेशन (5 PM – 8 PM)
चुलबुली और नटखट पर्सनालिटी वाली अनादि को बेस्ट नॉन-मेट्रो RJ का अवार्ड मिला है. शाम की थकान अनादि की आवाज़ और उनकी मज़ेदार बातें सुन कर ख़त्म हो जाती है.
14. RJ अर्चना और RJ सलिल
रेडियो स्टेशन: Radio City 91.1 FM, मुंबई
शो का नाम: कसा काय मुंबई (7 AM – 11 AM)
लेटेस्ट गाने सुनाने हों या फिर अधिकारियों से सवाल-जवाब करने हों, अर्चना और सलिल Radio City 91.1 FM पर अपने शो ‘कसा काय मुंबई’ के साथ मुंबई की सुबह को रोचक बनाते हैं. सलिल आचार्या सिर्फ़ रेडियो जॉकी ही नहीं हैं, कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में एक्टिंग भी कर चुके हैं.
15. RJ राहुल माकिन
रेडियो स्टेशन: Fever 104 FM, दिल्ली
शो का नाम: प्यार का पंचनामा (9 PM – 12AM)
लव कोच, राहुल माकिन प्यार से आपकी प्यारी-प्यारी बातें सुनेंगे और आपकी रिलेशनशिप संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे. वैसे अगर आपको अपने पार्टनर पर शक है तो भी आप राहुल को कॉल कर सकते हैं क्योंकि वो उन पर करेंगे एक ‘लॉयल्टी टेस्ट’.
16. RJ दिशा
रेडियो स्टेशन: Red FM 93.5, बेंगलुरु
शो का नाम: Morning No 1 with Disha (9 PM – 12AM)
दिशा के शो ‘Morning No 1 with Disha’ को New York Film Festival में वर्ल्ड बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड्स की दो अलग-अलग कैटेगरीज़ में लगातार दो साल अवॉर्ड मिल चुका है.
17. RJ गिनी
रेडियो स्टेशन: Radio City 91.1FM, दिल्ली
शो का नाम: सुनो ना दिल्ली (7AM – 12PM)
देश की सबसे मशहूर RJ’s की लिस्ट में शामिल है RJ गिनी का नाम. गिनी नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया है. गिनी रेडियो पर ‘सुनो ना दिल्ली’ नाम का शो होस्ट करती हैं. गिनी पिछले 6 साल से रेडियो सिटी चैनल के साथ काम कर रही हैं और 3 साल से लगातार नंबर वन RJ का अवॉर्ड जीत रही हैं.
हमें कमेंट कर के ज़रूर बताइयेगा कि इनमें से आपका पसंदीदा RJ कौन सा है.