Roles of Chunky Pandey in Bollywood Films: चंकी पांडे (सुयश शरद पांडे) की गिनती बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर्स में होती है और वो तीन दशक से बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर रहे हैं. हालांकि, जिस तरह वो शुरुआती फ़िल्मों में लीड रोल में नज़र आए, वो चीज़ आगे कायम न रह पाई. वहीं, 1987 से लेकर 1994  तक उन्होंने काफ़ी बढ़िया फ़िल्में की. इसके बाद आगे की फ़िल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर्स की तरह काम किया, लेकिन अपना एक्टिंग करियर चालू रखा. 

इसके अलावा, बेगम जान (2017) और साहो (2019) जैसी फ़िल्मों के ज़रिये उन्होंने ये साबित किया वो जबरदस्त नेगेटिव रोल भी प्ले कर सकते हैं. इस ख़ास लेख में हम जानेंगे फ़िल्मों में किये गए चंकी पांडे के अलग-अलग रोल के बारे में.  

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं ये आर्टिकल (Roles of Chunky Pandey in Bollywood Films)

1. अमीर बाप की निकम्मी औलाद 

chunkey pandey in aankhe
Image Source: YouTube

Roles of Chunky Pandey in Bollywood Films: 1993 में आई कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘आंखे’ में चंकी पांडे गोविंदा के साथ लीड रोल में नज़र आए थे. इस फ़िल्म में उन्होंने ‘मुन्नू’ का किरदार निभाया था, जो एक फ़नी निकम्मे बेटे का रोल था. पिता का रोल कादर ख़ान ने निभाया और मुन्नू के भाई गोविंदा बने थे जिनका नाम ‘चुन्नू’ रहता है.  

2. अंडरकवर कॉप

chunkey pandey
Image Source: bollywoodhangama

1993 में चंकी पांडे की एक और फ़िल्म आई थी ‘पुलिस वाला’, जिसमें उन्होंने वो सीबीआई ऑफ़िसर जगमोहन नाथ बने थे. इसमें वो एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर राकेश (जगमोहन के पिता) की हत्या के बाद एक अंडरकवर पुलिस वाले बनते हैं और माफ़ियाओं से जुड़े सुबूत इकट्ठा करते हैं. 

3. दोस्त का रोल 

chunkey pandey
Image Source: YouTube

Roles of Chunky Pandey in Bollywood Films: बॉलीवुड की सुपरहीट फ़िल्मों में शामिल ‘तेज़ाब’ में चंकी पांडे ने अनिल कपूर यानी मुन्ना के दोस्त ‘बब्बन’ का रोल निभाया था. 1988 में आई रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म को ख़ूब पसंद किया गया था. इसके अलावा, इसके गाने के दर्शकों ने ख़ूब पसंद किये थे. 

4. एक करप्ट वैज्ञानिक 

chunkey pandey
Image Source: YouTube

Chunky Pandey in Negative Role: 2003 में आई Qayamat: City Under Threat में चंकी पांडे नेगटिव रोल में नज़र आये थे. इसमें वो एक करप्ट वैज्ञानिक बने थे गोपाल. वहीं, इस फ़िल्म में अजय देवगन, सुनिल शेट्टी, अरबाज़ ख़ान, संजे कपूर और नेहा धूपिया ने भी काम किया था. 

5. राना जंग बहादूर 

chunkey pandey
Image Source: YouTube

Chunky Pandey Comey Role: 2005 में आई फ़िल्म अपना सपना मनी-मनी में चंकी पांडे ने एक फ़नी सपोर्टिंग रोल निभाया था. वो इस फ़िल्म में राना जंग बहादूर (फ़नी गुंडे का किरदार) बने थे. ये काफ़ी फ़नी कैरेक्टर था, इसमें चंकी पांडे के लुक से लेकर उनके बोलने का अंदाज़ दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. 

ये भी पढे़ं: Koffee With Karan Season 7: भावना पांडे ने बताया चंकी पांडे को क्यों कहते हैं Revolving Door?

6. आख़िरी पास्ता 

chunkey pandey
Image Source: YouTube

Chunky Pandey Comedy Films in Hindi: में आई कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म ‘हाउसफ़ुल’ में चंकी पांडे सपोर्टिंग रोल में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में उन्होंने आख़िरी पास्ता का रोल निभाया था, जो इटली के एक सबसे बड़े होटल का मालिक होता है, जहां आरुष (अक्षय कुमार) अपना हनीमून देविका के साथ मना रहा होता है. 

7. बाबा 3G 

Chunkey pandey
Image Source: YouTube

Chunky Pandey Comedy Role in Film: में आई एडल्ट कॉमेडी फ़िल्म ‘Kyaa Super Kool Hain Hum’ में चंकी पांडे बाबा 3G नाम के फ़नी कैरेक्टर में नज़र आए थे. 

8.  साइको किलर 

Abhay 2
Image Source: YouTube

Chunky Pandey in Negative Role in Hindi: ‘अभय 2’ क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज़ में चंकी पांडे एक अधेड़ उम्र के साइको किलर का रोल निभाया है, जिसका नाम हर्ष रहता है. हर्ष, अपना दिमाग़ तेज़ करने के लिए 11वीं और 12वीं के होनहार बच्चों का अपहरण करता है और उनके दिमाग़ का सूप बनाकर पीता है. इसमें कुणाण खेमू इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर बने हैं. 

9. देवराज 

saahoo
Image Source: YouTube

2019 में आई फ़िल्म ‘साहो’ में चंकी पांडे नेगेटिव रोल में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में देवराज नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था, जो फिल्म में वाज़ी शहर का नया लिडर बनना चाहता है. फ़िल्म के हीरो प्रभास हैं.

ये भी पढ़ें: फ़िल्मों में साथ काम करने के बाद भी अक्षय कुमार उड़ाते हैं चंकी पांडे का मज़ाक, पता है क्यों?

10. हत्यारा 

chunkey pandey
Image Source: Indianexpress

Chunky Pandey in Negative Role in Hindi: 2017 में आई फ़िल्म बेगन जान में चंकी पांडे के कबीर नाम के हत्यारे का रोल निभाया था. फ़िल्म में हरि और इलियास बेगम जान और उनके मेंबर्स को वैश्यालय से निकालने के लिए कबीर की मदद लेते हैं.