कुछ ही दिनों में भारत में इलेक्शन होने वाले हैं और इसका असर देश की हर ज़रूरी इकाई पर दिख रहा है. ज़ाहिर है फ़िल्मी दुनिया भी ‘राष्ट्रीयता’ और ‘देशभक्ति’ के माहौल को भुनाने की कोशिश करेगी. URI की सफ़लता इसका एक अच्छा उदाहरण है. एलेक्शंस के ही टाइम पर एक और फ़िल्म रिलीज़ होगी, जो एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी से प्रेरित है, जिसने पाकिस्तान में रह कर वहां की आर्मी तक जॉइन कर ली थी.
जॉन अब्राहम की आने वाली फ़िल्म Romeo Akbar Walter का ट्रेलर आ चुका है. ये कहानी है RAW एजेंट बने एक ऐसे आम इंसान की, जो देशसेवा को सबसे बड़ा धर्म मानता है. भारत मां के लिए वो अपनी मां को भी छोड़ देता है और पाकिस्तान में रह कर वहीं का हिस्सा बनता है. हर जासूस की ज़िन्दगी में आने वाली चुनातियों की तरह उसके सामने भी कई चुनौतियां हैं.
Romeo Akbar Walter के ट्रेलर में आपको कुछ-कुछ राज़ी की झलकियां की भी मिलेंगी. हालांकि ये इसलिए भी हो सकता है क्योंकि एक जासूस के इर्द-गिर्द बुनी कहानी में कुछ चीज़ें सामान्य होती हैं.
फ़िल्म में जॉन के अलावा जैकी श्रॉफ़, मोनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे लिखा और डायरेक्ट किया है रॉबी ग्रेवाल ने.
ये रहा ट्रेलर:
Romeo Akbar Walter 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
All Images Are Sourced From Viacom 18 Motion Pictures