VFX of these films was much better than Adipurush: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए ओम राउत अगले सात जन्मों तक गरियाए जाएंगे. फ़िल्म में इतना कुछ खराब है कि बताते-बताते दो-चार बरस गुज़र जाएंगे. उसमें भी VFX ने जितनी छीछालेदर मचाई है, उसका तो कोई जवाब ही नहीं है. ओम राउत ने चुन-चुन कर घटिया काम किया है. ख़ैर, हम काहे सिर्फ़ आपको गंदगी ही दिखाएं. आज कुछ ऐसी फ़िल्मों की लिस्ट देख लेते हैं, जिनमें ‘आदिपुरुष’ से लाख गुना अच्छा VFX का इस्तेमाल हुआ है. (Indian Movies VFX)
VFX of these films was much better than Adipurush
1. RRR
एस. राजामौली की RRR को देश-विदेश हर जगह प्यार मिला. ऑस्कर तक में इसने गाने ने अवॉर्ड जीता. इस फ़िल्म में कई ऐसे सीन थे, जिनके लिए VFX इस्तेमाल हुआ और बहुत ही ज़बरदस्त काम किया गया.
2. तान्हा जी
अजय देवगन की इस फ़िल्म में भी काफ़ी VFX इस्तेमाल हुआ. हैरत की बात ये है कि इस फ़िल्म के डायरेक्टर भी ओम राउत ही थे. फिर इसका VFX बेहतरीन था.
3. ब्रह्मास्त्र
रणबीर और आलिया की इस फ़िल्म की शुरुआत में काफ़ी बुराई हो रही थी. मगर जिसने भी फ़िल्म देखी, उसने VFX की जमकर तारीफ़ की.
4. बाहुबली
राजामौली इस फ़िल्म के डायरेक्टर थे और प्रभास मेन लीड. इस फ़िल्म के VFX ने तो सबको चौंका दिया था. बाहुबली का साम्राज्य बेहद ख़ूबसूरत था. आदिपुरुष की लंका की तरह नहीं, जिसे थॉर मूवी से चुरा लिया हो.
5. 2.0
रजनीकांत ने रोबोट्स पर फ़िल्म बनाई थी, जो गज़ब थी. 2.0 में कमाल का VFX इस्तेमाल हुआ था, जो अपने वक़्त से काफ़ी आगे थे.
6. शिवाय
अजय देवगन की शिवाय में भी बेहतरीन VFX इस्तेमाल हुआ था. अजय वैसे भी नयी तकनीकि को लेकर काफ़ी उत्साहित रहते हैं.
7. धूम 3
धूम 2 के भी कई सीन्स के लिए VFX का इस्तेमाल हुआ था. मगर कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा कि कुछ नकली है या कंंप्यूटर पर प्रोग्राम किया गया है.
8. रा.वन
रा.वन में गेमिंग दुनिया के क़िरदार गेम से बाहर आ जाते हैं. शाहरुख़ ख़ान की ये फ़िल्म भले ही फ़्लॉप रही हो, मगर इसके VFX की तारीफ़ आज भी होती है.
9. क्रिश
ऋतिक रौशन की क्रिश के तीन पार्ट्स अब तक आ चुके हैं. हर पार्ट के साथ VFX का काम भी बढ़ता गया है. साथ ही, लोगों ने इस फ़िल्म को काफ़ी सराहा है.
10. चेन्नई एक्सप्रेस
अगर आपने चेन्नई एक्सप्रेस देखी है तो आपको झरने वाला सीन ज़रूर याद होगा. इस सीन को देख कर हर किसी का मुंह खुला रह गया था. ये सीन VFX का कमाल था.
वैसे आपको किस फ़िल्म में VFX सबसे ज़्यादा पसंद आया?
ये भी पढ़ें: रावण की लंका से लेकर वानर सेना तक, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 7 सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से चुराए हैं