टीवी पर ‘बिग बॉस-14’ का आगाज़ हो चुका है. इसके साथ ही घर में मौजूद सदस्यों के बीच घमासान भी. पहले वीकेंड के वॉर में शो के होस्ट सलमान ख़ान कुछ सदस्यों की क्लास भी लगा चुके हैं. घमासान और वॉर पर बातें आगे भी चलती रहेंगी. उससे पहले जानते हैं कि आखिर शो का हिस्सा बनने के लिये किसने कितनी रक़म ली है.
1. रुबीना दिलैक
टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक घर की सबसे महंगी सदस्य हैं. रुबीना को बिग बॉस-14 हिस्सा का बनने के लिये एक हफ़्ते के 5 लाख रुपये दिये गये हैं.
2. जैसमीन भसीन
नागिन-4 का हिस्सा रहीं जैसमीन बिग बॉस से हर हफ़्ते 3 लाख रुपये कमा रही हैं.
3. सारा गुरुपाल
रिपोर्ट के अनुसार, आंखों में हुए इंफ़ेक्शन की वजह से सारा गुरुपाल को शो से जाना पड़ा. उनकी एक सप्ताह की कमाई 2 लाख रुपये थी.
4. निशांत सिंह
हैंडसम हंक निशांत प्रति हफ्ते 2 लाख रुपये फ़ीस ले रहे हैं.
5. एजाज़ ख़ान
टीवी सीरियल के ज़रिये लोगों के दिलों में उतरने वाले एजाज़ की एक सप्ताह की फ़ीस 1.8 लाख रुपये है.
6. अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला की फ़ीस 1.5 लाख है.
7. पवित्र पुनिया
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री पवित्र पुनिया हर हफ्ते का 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
8. निकी तंबोली
शो में एंट्री लेने के बाद से ही निकी तंबोली चर्चा में हैं. प्रति वीक निकी की फ़ीस 1.2 लाख है.
9. राहुल वैद्य
‘इंडियन आइडल’ फ़ेम राहुल वैद्य की एक सप्ताह की फ़ीस एक लाख रुपये है.
10. जान कुमार सानू
कुमार सानू के बेटे और सिंगर जान कुमार सानू हर हफ्ते का 80 हज़ार रुपये ले रहे हैं.
11. शहज़ाद देओल
शहज़ाद शो के सबसे कम पैसे लेने वाले सदस्य हैं. शहज़ाद की फ़ीस 50 हज़ार रुपये है.
घर के मेन सदस्यों के अलावा इस बार कुछ सीनियर्स को भी बुलाया गया था. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की फ़ीस 32 लाख, हिना ख़ान की 25 लाख और गौहर ख़ान ने 20 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किये थे.