यार एक बात बताओ बचपन में कभी ख़राब राइटिंग के चलते मार पड़ी है? तो भइया जान लो कि ग़लती तुम्हारी नहीं थी. ना तुमको मालूम था ना पढ़ाने वाले मास्टर साब को कि तुम तो Russian Cursive लिख रहे हो.
अपने साथ हुए इस अन्याय का बदला लेना है तो कसम खाओ आज के बाद से डॉक्टर्स की राइटिंग का मज़ाक नहीं उड़ाओगे क्योंकि जो अन्याय बचपन में तुम्हारे साथ हुआ था वो डॉक्टर्स के साथ हर रोज़ होता है. रोज़ ही डॉक्टर्स की राइटिंग का मज़ाक उड़ाया जाता है मगर Russian Cursive को देखने के बाद तुम्हें डॉक्टर्स की राइटिंग अच्छी लगने लगेगी.
यकीन नहीं आता तो खुद देख लो:
Losing my mind after learning about Russian cursive pic.twitter.com/ll4PDJGKtu
— Christian (@beanerbastard) July 25, 2020
इंटरनेट पर Russian Cursive को देख कर लोग भी मज़ेदार बातें लिख रहे हैं, कुछ तो ये भी भी कह रहे हैं कि लगता है सारे डॉक्टर्स रशियन हैं.
my school teachers hated me for my handwriting pic.twitter.com/NAXuWvD77L
— Egor (@meviosblom) July 26, 2020