S. S. Rajamouli Films: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की फ़िल्म RRR ने इतिहास रच दिया हैं. फ़िल्म RRR ने पहले Golden Globe Award और अब Oscars 2023 में सफ़लता के परचम लहरा दिए हैं. राजामौली की इस सुपरहिट फ़िल्म के ‘नाटू-नाटू’ गाने को 95th Academy Awards के दौरान ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ का अवॉर्ड मिला है. इस दौरान फ़िल्म में म्यूज़िक देने वाले MM Keeravaani और Chandrabose ने अवॉर्ड हासिल किया. इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली, एक्टर रामचरन और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़िए: S. S. Rajamouli: भारतीय सिनेमा के इतिहास का वो ‘बाहुबली’ जिसकी 10 की 10 फ़िल्में रही हैं सुपरहिट

Variety

बाहुबली फ़ेम S. S. Rajamouli के नाम से आज शायद ही कोई अंजान हो. वो आज एक ऐसे निर्देशक बन चुके हैं, जिनके नाम से ही फ़िल्में सुपरहिट हो जाती हैं. राजामौली भारतीय सिनेमा के उन चंद फ़िल्ममेकर्स में से हैं, जिसकी आज तक कोई भी फ़िल्म फ़्लॉप नहीं हुई है. अपने 22 सालों के करियर में उन्होंने अब तक केवल 12 फ़िल्में डायरेक्ट की हैं और सभी की सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही हैं.

thenationalnews

S. S. Rajamouli Films

हिंदी भाषी दर्शक एस.एस. राजामौली को केवल Baahubali: The Beginning, Baahubali 2: The Conclusion और RRR जैसी फ़िल्मों के लिए जानते हैं, लेकिन अगर आप राजामौली की फ़िल्मोग्राफ़ी को और क़रीब से देखना चाहते हैं तो उनकी ये साउथ इंडियन फ़िल्में आपको उनका ज़बरा फ़ैन बना देंगी.

filmcompanion

1- Student No: 1 (2001)

बतौर निर्देशक Student No: 1 राजामौली के करियर की पहली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में NTR Jr. और Gazal ने लीड रोल निभाया था. केवल 1.80 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 12.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

filmcompanion

2- Simhadri (2003)

एनटीआर जूनियर और भूमिका चावला स्टारर ये Simhadri राजामौली के करियर की दूसरी फ़िल्म थी. क़रीब 8 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

imdb

3- Sye (2004)

नितिन और जेनेलिया डिसूजा स्टारर स्पोर्ट्स-एक्शन फ़िल्म Sye भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाये थे. ये राजामौली की लगातार तीसरी हिट फ़िल्म थी.

Spotify

4- Chatrapathi (2005)

राजामौली की इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म में प्रभास और श्रिया सरन की जोड़ी नज़र आई थी. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस एक्शन फ़िल्म ने क़रीब 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Dailymotion

5- Vikramarkudu (2006)

रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी स्टारर Vikramarkudu राजामौली की पहली ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ फ़िल्म थी. वर्ल्डवाइड क़रीब 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ये राजामौली की पहली फ़िल्म थी. अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौर’ इसी तेलुगु फ़िल्म की ऑफ़िशियल रीमेक थी.

imdb

6- Yamadonga (2007)

एनटीआर जूनियर और प्रियमणि स्टारर ये तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ‘सुपरहिट’ रही थी. इस फ़िल्म को क्रिटिक्स ने काफ़ी पसंद किया था. कमाई की बात करें तो 16 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

imdb

7- Magadheera (2009)

रामचरण और काजल अग्रवाल स्टारर ये पीरियड एक्शन-ड्रामा फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ रही थी. केवल 35 करोड़ रुपये के बजट वाली ‘मगधीरा’ ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. राजामौली की इस फ़िल्म को 2 ‘नेशनल अवॉर्ड’ भी मिले थे.

Filmaffinity

8- Maryada Ramanna (2010)

राजामौली द्वारा निर्देशित ‘मर्यादा रमन्ना’ में साउथ एक्टर सुनील और सलोनी लीड रोल में नज़र आये थे. बड़े स्टार्स के बिना ही ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘सुपरहिट’ रही थी.

Amazon

9- Eega (2012)

नॉर्थ इंडिया में ‘मक्खी’ नाम से मशहूर राजामौली की इस फैंटसी फ़िल्म में सुदीप, नानी और समांथा ने मुख्य किरदार निभाए थे. इसका बजट केवल 35 करोड़ रुपये था, लेकिन फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Youtube

ये भी पढ़ें: ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ से जुड़े इस क्विज़ को खेलो और बताओ कि माहिष्मती साम्राज्य को कितना जानते हो