साहो/ साहू का टीज़र आ गया. फ़िल्म के हीरो हैं प्रभास. ये वो ही फ़िल्म है, जिसका इंतज़ार काफ़ी समय से हो रहा था.
साथ में श्रद्धा कपूर भी हैं. फ़िल्म में धड़ाधड़ एक्शन है. ड्रामा भी है. प्रभास और श्रद्धा के अलावा फ़िल्म में नील नितीन मुकेश, जैकी श्रॉफ़, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी हैं. ये फ़िल्म हिंन्दी सहित तमिल और तेलगु में भी रिलीज़ हो रही है.
फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. तब तक टीज़र देख लें:
आपके लिए टॉप स्टोरीज़