इस दिवाली पटाखे नहीं गोलियां चलेंगी, ये हम नहीं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की नई फ़िल्म सांड की आंख का टीज़र कह रहा है. इस फ़िल्म की कहानी दो नेशनल लेवल शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ़ पर बेस्ड है. टीज़र की शुरुआत होती है, एक बच्ची की आवज़ से जो कहती है- ‘आपने दादी और नानी से तो बहुत कहानियां सुनी हैं, लेकिन आज मैं आपको अपनी दादियों की कहानी सुनाऊंगी.’  

उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में ये दोनों ही शूटर दादी के नाम से मशहूर हैं. इन्होंने मिलकर करीब 352 मेडल जीते हैं. हाउस वाइफ़ होते हुए दोनों किस तरह शूटर बनने की कहानी इस फ़िल्म में दिखाई जाएगी. 

सांड की आंख के टीज़र में तापसी और भूमि शूटर दादियों के किरदार में नज़र आ रही हैं. इन दोनों अदाकारों के अलावा फ़िल्म में प्रकाश झा, विनीत सिंह जैसे एक्टर भी नज़र आएंगे. 

सांड की आंख से तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. वो इससे पहले मस्ती सीरीज़, हॉफ़ गर्लफ़्रेंड और एक विलेन जैसी फ़िल्मों में बतौर लेखक काम कर चुके हैं. इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप हैं.

फ़िल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी. यहां पर आप इसका टीज़र देख सकते हैं:

https://www.youtube.com/watch?v=veJZPsd7iN0