सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक Application लॉन्च किया है, जिसके ज़रिये आप हर वक़्त इस मास्टर खिलाड़ी के साथ जुड़े रह सकते हैं. इस App का नाम है 100MB. ये नाम इस App के साइज़ के कारण नहीं, बल्कि सचिन के 100 शतकों के कारण रखा रखा गया है.

thetechportal

सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में उन्होंने अपने फ़ैन्स को एक संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अब आप मुझसे हर वक़्त जुड़े रह सकते हैं. इस App में मेरे बारे में हर जानकारी उपलब्ध होगी. फिर चाहे वो निजी जानकारी हो या सोशल मीडिया पर शेयर की गई ख़बर’.

तो अब देर किस बात की है, सचिन के फ़ैन्स अब हर वक़्त क्रिकेट के भगवान को देख सकेंगे.