फ़िल्म सड़क-2 के ज़रिये बॉलीवुड के फ़ेमस निर्देशक महेश भट्ट 21 साल बाद फिर से बतौर निर्देशक पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फ़िल्म का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है.
‘सड़क-2’ महेश भट्ट द्वारा ही बनाई गई फ़िल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त ने लीड रोल निभाया था. इसके सीक्वल में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, पूजा भट्ट जैसे कलाकार हैं.
इसके ट्रेलर में एक ऐसी लड़की(आलिया भट्ट) की कहानी है जो अपने दोस्त और एक ड्राइवर की मदद से ढोंगी बाबा की कहानी का पर्दाफ़ाश करने जा रही है. क्योंकि उसी की वजह से उसने किसी अपने को खोया था.
हालांकि, इस सफ़र में लड़की को ख़ुद से जुड़े कुछ राज़ भी पता चलते हैं, जिनसे पर्दा फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही उठेगा. ‘सड़क-2’ की स्टोरी महेश भट्ट ने ही लिखी है और इसके प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट हैं. इसे Disney+ Hotstar पर 28 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा.
यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.