Sadma Climax Is The Most Heartbreaking Moment: बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री को 100 साल से अधिक का समय हो गया है. 2013 में जब बॉलीवुड ने अपनी शताब्दी को चिह्नित किया तब CNN ने बॉलीवुड इतिहास के 50 सबसे प्रतिष्ठित सीन्स की एक सूची जारी की थी.  

इसमें कमल हासन और श्रीदेवी की 1983 की रोमांटिक ड्रामा ‘सदमा’ (Sadma) का नाम भी शामिल था. इस मूवी का क्लाइमैक्स अब तक का सबसे बड़ा दिल दहला देने वाला बॉलीवुड मूवी का क्लाइमैक्स था. क्यों, चलिए आपको बताते हैं…

Sadma Climax
TOI

सदमा एक क्लासिक फ़िल्म है जिसे हर सिनेप्रेमी को ज़रूर देखना चाहिए. कमल हासन और श्रीदेवी के क्रमशः सोमू और नेहालता/रेशमी का किरदार ऐसे निभाया था कि दर्शक देखते ही रह गए. 

ये भी पढ़ें: SRK की कौन सी फ़िल्म है Best और कौन सी Worst, Twitter की जनता ने दिल खोल कर राय दी है

इस मूवी का क्लाइमैक्स देखकर आज भी लोगों का गला रूंध जाता है. इसमें श्रीदेवी को एक भूलने की बीमारी होती है, तब वो सोमू यानी कमल हासन से मिलती है. इस दौरान इन दोनों गहरी दोस्ती और प्रेम हो जाता है. 

Sadma
Firstpost

जब रेशमी भूलने की बीमारी से ठीक हो जाती है, तो वो सब कुछ भूल जाती है जो उसकी दुर्घटना और उसके इलाज के बीच हुआ था, जिसमें सोमू ने उसकी देखभाल कैसे की और वे एक दूसरे के बारे में कैसा महसूस करते थे. 

Sadma
Bollywood Bubble

जैसे ही वो अपने पुराने जीवन में नेहलता के रूप में लौटने लगती है तो सोमू उसे अतीत की याद दिलाने के लिए एक ईमानदार कोशिश करता है. इस समय कमल हासन की एक्टिंग देखने लायक होती है.

ये भी पढ़ें: वो 8 बॉलीवुड मूवीज़ जिनके हैरान कर देने वाले क्लाइमैक्स ने दिमाग़ का गर्दा उड़ा दिया था

Sadma Climax
YouTube

वो बंदर जैसा चेहरा बनाता है जो रेशमी को पसंद होता है, उसे उस नाम की याद दिलाता है जिससे वो उसे पुकारा करती थी. चलती ट्रेन के पीछे तब तक भागता है जब तक कि वो नीचे नहीं गिर जाता, पूरी तरह से निराशा में डूबकर. 

Sadma
makeagif

इस सीन को देख आपको ये भी एहसास होता है कि कमल हासन कितने अच्छे अभिनेता हैं. उन पर से इस सीन में नज़रें हटाए नहीं हटती. तब हमें वो दर्द भी महसूस होता है जिसे सोमू गुजर रहा है. 

Sadma Climax Is The Most Heartbreaking Moment In Indian Cinema
Twitter/Rajtoday

ये दृश्य आपको बताता है कि कुछ परिस्थितियां मानव नियंत्रण से परे हैं. यहां आप ये भी सोचने लगते हैं कि सोमू के साथ अन्याय हो रहा है और काश इसकी एंडिंग कुछ और होती. बेशक, ये एक खू़बसूरती से शूट किया गया सीन भी है. 

Sadma Climax
YouTube

और जब नेहालता कहती कि ‘कोई पागल है शायद’ तब आपका दिल भी दहल जाता है. अंत में जब एक शख़्स सोमू से पूछता है कि समस्या क्या है, तो वो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ दिखता है. वो एक मिनट लेता है बिना कुछ कहे निराश होकर एक बेंच की ओर जाता है. यहां रेशमी के लिए गाया गया गाना भी पृष्ठभूमि में बजता है- ‘सुरमयी अंखियों में..’.

Sadma
Indian Express

भले ही ये फ़िल्म 1983 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसने अकेलेपन, मानसिक स्वास्थ्य आदि जैसे विषयों को छुआ था. ये आज मुख्यधारा के सिनेमा का हिस्सा बन गए हैं. इसके अतिरिक्त श्रीदेवी द्वारा बचकानी हरकतों वाली एक भूलने की बीमारी वाली महिला का रोल भी कोई भुला नहीं सकता. 

Sadma Climax Is The Most Heartbreaking Moment In Indian Cinema
YouTube

सबसे बड़ी बात ये है कि इसका क्लाइमैक्स आज भी देखने के बाद अवाक रह जाते हैं. जब तक हिंदी सिनेमा रहेगा, ये हमेशा एक यादगार सीन बना रहेगा.