क्या आपको 2001 में आई फ़िल्म ‘स्टाइल’ और 2003 में इस फ़िल्म का सीक्वल ‘Xcuse Me’ याद है? इन दोनों फ़िल्मों के बाद शरमन जोशी का बॉलीवुड करियर चल निकला था. लेकिन इन फ़िल्मों में केवल शरमन ही नहीं, बल्कि साहिल खान भी थे.
साहिल ने इसके बाद ‘अलादिन’ और ‘रामा: द सेवियर’ जैसी फ़िल्में भी की, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर परवान नहीं चढ़ पाया.
दुनिया भले ही उन्हें असफ़ल करार दे, लेकिन वे आज अपना पेशा बदल चुके हैं और अब वो जो कर रहे हैं उसमें बादशाह हैं!
साहिल खान अब यूरोप में फ़िटनेस और लाइफ़स्टाइल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों से खूब नए फ़ॉलोअर्स बना रहे हैं.
आजकल साहिल अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर ऐश कर रहे हैं. कभी अपने खराब फ़िल्मी करियर के लिए आलोचना झेलने वाले साहिल इस ट्रिप से अपनी ऐश-ओ-आराम की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
साहिल ने अपनी ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक Beach पर Sunbath ले रहे हैं और दो बिकनीगर्ल्स उन्हें मसाज दे रही हैं.
ब्लू बिकनी गर्ल के साथ साहिल अपनी शानदार बॉडी में पोज दे रहे हैं.
शैंपेन की बॉटल्स के साथ साहिल अपने फ़ैन्स को सोशल मीडिया के लाइक्स, ट्वीट्स, रीट्वीट्स के लिए शुक्रिया कह रहे हैं.
पिंक बिकनी वाली ये लड़की साहिल की खास दोस्त है. वो Love Rose नाम से सोशल मीडिया पर है.
साहिल के ऐशो आराम की ज़िन्दगी को देखकर तो यही लगता है कि वो इंडिया के Dan Bilzerian हैं.
Dan Bilzaerian US के कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले एक रईस पोकर प्लेयर हैं और अपनी अय्याश ज़िंदगी के लिए फ़ेमस हैं.
बॉलीवुड की असफ़लता से दूर साहिल आज अपनी एक बड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग बना चुके हैं. अब ये भले केवल अपनी मार्केटिंग करने का तरीका हो, लेकिन फ़िलहाल तो वे अच्छी खासी स्थिति में नज़र आ रहे हैं.