4 हफ़्तों में गोरा बनाने वाली क्रीम के कई विज्ञापन आपने देखे होंगे.

कील, मुंहासे, दाग, झुर्रियां को सदा के लिए बाय-बाय करने वाली क्रीम के विज्ञापन भी देखे होंगे और उन पर यक़ीन कर उन पर हज़ारों भी ख़र्च किए होंगे.

इन विज्ञापनों में दिखने वाली अभिनेत्रियां अपनी ख़ूबसूरती का राज़ इन्हीं क्रीम्स को बताती हैं और हम यक़ीन करने पर मजबूर हो जाते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गोरेपन की क्रीम का बिज़नेस 450 मिलियन डॉलर का है और ये सालों-साल तरक्की भी कर रहा है.

2015 में आई ‘प्रेमम’ की अभिनेत्री पल्लवी ऑन स्क्रीन भी बहुत कम या बग़ैर मेकअप के ही शूटिंग करती हैं. अपने चेहरे के दाग़, पिंपल्स वो ऐसे ही दिखाती हैं.

जहां एक तरफ़ बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन करके करोड़ों कमाए हैं, वहीं कई अभिनेत्रियां और अभिनेता जैसे कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा ने भी फ़ेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करने से मना कर दिया था.