सैफ़ अली खान ने अपने करियर में कई यादगार रोल किये हैं और कहा जा सकता है कि वो बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं. इसके बावजूद, उन्हें वो जगह नहीं मिल पायी है, जो वो डिज़र्व करते हैं.
‘फ़िल्म कम्पैनियन’ के लिए अनुपमा चोपड़ा को दिए गए एक बेबाक़ इंटरव्यू में सैफ़ ने कुछ ऐसा कहा जिससे सब सहमत होंगे.
सैफ़ ने कहा, “अवॉर्ड फ़ंक्शन में सुनाये जाने वाले जोक बिलकुल फ़नी नहीं होते, लेकिन उन्हें इस तरह एडिट कर के टीवी पर दिखाया जाता है, जैसे वहां बैठे हुए लोग उन पर बहुत हंस रहे हैं.”
सैफ़ ने इन्हें सबसे बड़ा मज़ाक बताया है. सैफ़ के बेबाक़ जवाब आप इस इंटरव्यू में देख सकते हैं:
ADVERTISEMENT
It’s the biggest joke in the world – #SaifAliKhan on Bollywood award shows: pic.twitter.com/0J7P17ttkf
— Film Companion (@FilmCompanion) November 19, 2017
आपके लिए टॉप स्टोरीज़