Salman Khan’s 100 Crore Box Office Collection Films: सलमान खान की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ सिनेमाघरों की जान बनी हुई है. जी हां, सलमान खान की चर्चित फ़िल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. फ़िल्म की ओपनिंग कुछ ख़ास नहीं हुई थी. लेकिन ईद के दौरान इस फ़िल्म ने ज़बरदस्त रफ़्तार पकड़ी और 50 करोड़ से ज़्यादा का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कर लिया. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आने वाले वीकेंड पर 100 करोड़ होने की भी आशंका है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सलमान खान की 100 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करने वाली फ़िल्म के नाम बताते हैं-
ये भी पढ़ें: मजबूरी में शुरू हुआ था सलमान ख़ान के शर्टलेस लुक का ट्रेंड, बड़ा मज़ेदार है भाईजान का ये क़िस्सा
सलमान खान 100 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ़िल्म्स (Salman Khan’s 100 Crore Grosser Films)
1- किक (Kick)
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘किक’ के निर्देशक जय बसंतु सिंह और साजिद नाडियाडवाला थे. सलमान खान स्टारर इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ने अपने रिलीज़ के 5 वें दिन में ही करोड़ो की कमाई कर ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म किक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 372.50 करोड़ रुपये था.
2- जय हो (Jai Ho)
Top Films Of Salman Khan
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जय हो’ के निर्देशक सोहेल खान थे. इस फ़िल्म में डेज़ी शाह, तब्बू जैसे तमाम एक्टर्स ने अहम किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान की फ़िल्म ‘जय हो’ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 110 करोड़ रुपये था.
3- एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान थे. कटरीना कैफ़ और सलमान खान स्टारर इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में सलमान ने Raw ऑफ़िसर का किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की फ़िल्म ने 200 करोड़ रुपयों का आकंड़ा पार कर दिया था.
4- दबंग (Dabangg)
2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अरबाज़ खान, अभिनव कश्यप और प्रभु देवा थे. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फ़िल्म में सलमान का किरदार ‘चुलबुल पांडे’ लोगों को बहुत पसंद आया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 100 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा था.
5- बॉडीगार्ड (Bodyguard)
2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बॉडीगार्ड’ के निर्देशक सिद्दीक़ी थे. करीना कपूर खान और सलमान खान स्टारर इस फ़िल्म ने 142 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: ‘दबंग’ सहित इन 11 फ़िल्मों में सलमान खान के Hook Steps थे शानदार, आज भी उनके फ़ैंस करते हैं याद
6- रेडी (Ready)
2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रेडी’ के निर्देशक अनीस बामजी थे. इस फ़िल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस असिन ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 120 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा था.
7- दबंग 2 (Dabangg 2)
2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रेडी’ के निर्देशक अरबाज़ खान थे. दबंग की फ़िल्म सीरीज़ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 120 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा था.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan collection worldwide till now
आपके हिसाब से क्या फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 100 करोड़ पार कर पाएगी?