Salman Khan Abuses Saroj Khan: बॉलीवुड में सलमान ख़ान के ग़ुस्से से सभी वाकिफ़ हैं. दबंग ख़ान का इंडस्ट्री में कई लोगों से विवाद भी रहा है. कुछ का तो वो करियर भी खा गए. सलमान के इस ग़ुस्सैल रवैये का शिकार कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान (Saroj Khan)को भी होना पड़ा था. सलमान ने ना सिर्फ़ उन्हें गालियां दी थीं, बल्क़ि उनके साथ किसी भी फ़िल्म में काम करने से इन्कार कर दिया था. (Salman Khan Saroj Khan Fight)

आइए जानते हैं कि सलमान ख़ान ने ऐसा क्यों किया था और फिर सरोज ख़ान ने उन्हें किस तरह मुंहतोड़ जवाब दिया.

फ़िल्म में डांस को लेकर हुआ विवाद

साल 1994, फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ (Andaz Apna Apna). सभी जानते हैं कि इस फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त आमिर और सलमान ख़ान के बीच तकरार चल रही थी. मगर लोगों को नहीं पता है कि इसका खामियाज़ा सरोज ख़ान को उठाना पड़ा था.

दरअसल, अंदाज अपना अपना में सरोज ख़ान कोरियोग्राफर थीं और और सलमान को लग रहा था कि सॉन्ग शूट के दौरान आमिर ख़ान को सरोज स्टार वाले स्टेप्स दे रही हैं और उनके गले में सिर्फ़ ढोलक लटका दी है.

Salman Khan Abuses Saroj Khan

सलमान ने दी सरोज ख़ान को गाली

सलमान ख़ान इस बात से बहुत नाराज़ चल रहे थे. उन्हें यही लग रहा था कि सारे अच्छे स्टेप्स आमिर को दिए जा रहे हैं. इसी ग़ुस्से में उन्होंने सरोज ख़ान को गंदी गाली दी.

Zoom टीवी के साथ बातचीत में सरोज ने बताया, ‘वो (सलमान खान) मेरे पास आया और गाली देते हुए कहा कि जब मैं टॉप का एक्टर बन जाऊंगा तो तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा.’

सरोज ने दिया सलमान को जवाब

सलमान ख़ान को लगा रहा था कि सरोज ख़ान ने जानबूझ कर ऐसा किया है. इस पर सरोज खान ने आगे कहा- ‘मैंने सलमान को कहा कि मैंने वही किया जो डायरेक्टर ने मुझसे करने को कहा है. जो स्टोरी के साथ जाता है. अगर आपको बुरा लगा तो मुझे माफ़ करिएगा. आप मेरे साथ काम नहीं करेंगे, कोई बात नहीं. रोटी अल्लाह देता है, तू नहीं.’

ये बात सलमान ख़ान को बहुत ज़्यादा चुभ गई. उस दिन के बाद से सलमान और सरोज ख़ान ने कभी साथ काम नहीं किया. हालांकि, जब सरोज ख़ान को किसी फ़िल्म में काम नहीं मिल रहा था तो सलमान ही वो स्टार थे, जिन्होंने उनकी मदद की और इस बात का जिक्र खुद सरोज ने एक इंटरव्यू में किया था. बता दें, साल 2020 में कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर जाने पर ट्रोल करने वालों को सारा ने दिया जवाब, ‘लोग जो चाहे बोलें, मैं जाती रहूंगी’