Salman Khan Guest Appearances: सलमान ख़ान को ऐसे ही भाईजान नहीं कहा जाता. वो अपने कामों से भाईजान बने हैं. सलमान इतने बड़े स्टार होने के बावजूद कई बार अपने दोस्तों के लिए फ़िल्मों में गेस्ट अपीयरेंस कर देते हैं. कुछ का भले ही वो चार्ज करते हैं मगर कुछ दोस्ती-यारी में फ़्री ऑफ़ कॉस्ट भी कर देते हैं. सलमान के चाहने वालों की कमी नहीं है ये तो हम जानते ही हैं इनके चाहने वालों का प्यार ही है तभी तो सलमान जिसमें गेस्ट अपीयरेंस दे दे वो फ़िल्म भी काम कर जाती है. दर्शक सलमान की गेस्ट अपीयरेंस पर जमकर तालियां बजाते हैं. हाल ही में ये नज़ारा फ़िल्म पठान में देखने को मिला. 15 मिनट के उस सीन में इतनी तालियां बज गईं जितनी पूरी फ़िल्म में नहीं बजीं.

https://www.instagram.com/p/Crbdty9tdSI/?hl=en

रजत शर्मा के शो आप की अदालत में सलमान ख़ान को एपिसोड के दौरान बतौर गेस्ट देखा गया था, जहां उन्होंने कई पर्सनल सवालों का जवाब दिया. तभी रजत शर्मा ने सलमान ख़ान से कहा कि वो कहते हैं कि पठान हिट कराने में सलमान का हाथ है, तो सलमान ख़ान ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए शाहरुख़ की तारीफ़ करते हुए कहा,

ये क्रेडिट शाहरुख़ ख़ान और आदित्य चोपड़ा से कोई नहीं छीन सकता. शाहरुख़ ने बहुत ही अच्छा काम किया है ये सभी फ़ैंस शाहरुख़ की फ़िल्म देखने का इंतज़ार कर रहे थे. सही मौक़े और सही मौक़े पर फ़िल्म आई और शाहरुख़ के करियर को ऊपर ले गई.

चलिए जानते हैं कि सलमान ख़ान ने अभी तक कौन-कौन सी फ़िल्मों में गेस्ट अपीयरेंस (Salman Khan Guest Appearances) दिया है:

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बॉलीवुड की 6 दमदार फ़िल्मों को ठुकराया था, वरना आज ये फ़िल्में भी सलमान के नाम होतीं

1. पठान (Pathan)

फ़िल्म पठान में सलमान ख़ान की गेस्ट अपीयरेंस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. सलमान ख़ान पठान को बचाने के लिए ट्रेन में धमाकेदार एंट्री मारते हैं और जाते-जाते कहते हैं ज़िंदा रहना टाइगर को भी पठान की ज़रूरत पड़ सकती है.

Image Source: toiimg

2. वेड (Ved)

साउथ फ़िल्म की रीमेक वेड में रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया देशमुख डिसूज़ा थीं, इसमें सलमान ने गाने के ज़रिये गेस्ट अपीयरेंस की है. इस गाने को काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CmQpEmto3DG/?hl=en

3. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

कुछ-कुछ होता है के अमन मेहरा को कोई कैसे भूल सकता है. इन्हीं से तो दर्शकों ने थियेटर में कहा था कि भाई अंजली राहुल को दे दे. अमन ने कई लोगों को रुलाया भी था. सलमान के इस किरदार को बहुत प्यार मिला था. इन्होंने कुछ कुछ होता है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी जीता था.

4. बागबान (Baghban)

सलमान ख़ान ने फ़िल्म बागबान में एक अनाथ लड़के की भूमिका निभाई थी, जिसे अमिताभ और हेमा अपने बच्चे की तरह पालते हैं. सलमान का रोल सेकेंड हाफ़ में आता है.

https://www.youtube.com/watch?v=PoOOs3S8AhM

ये भी पढ़ें: ये हैं 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की 7 फ़िल्में, अब अगला नंबर ‘KKBKKJ’ का है  

5. हीरोज़ (Heroes)

फ़िल्म हीरोज़ में सलमान ख़ान पहली बार पंजाबी बने थे और पंजाबी भी बोली भी थी. इनके किरदार का नाम बलकार सिंह था.

6. फिर मिलेंगे (Phir Milenge)

सलमान ख़ान के मुताबिक, फिर मिलेंगे उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी. उन्होंने रोहित नाम के एक HIV पॉज़िटिव लड़के की भूमिका निभाई थी, जो शिल्पा शेट्टी से प्यार करता है और फिर उसे छोड़कर चला जाता है. शिल्पा भी HIV पॉज़िटिव हो जाती है. भले ही फ़िल्म व्यावसायिक रूप से विफल रही, लेकिन समीक्षकों ने इसे ख़ूब सराहा.

7. सांवरिया (Saawariya)

सोनम कपूर और रणबीर कपूर की डेब्यू फ़िल्म सांवरिया में सलमान ख़ान ने गेस्ट अपीयरंस दी थी. इसे संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस किया गया था. फ़िल्म भले ही नहीं चली, लेकिन सलमान की एंट्री को काफ़ी पसंद किया गया.

https://www.youtube.com/watch?v=sfiNuqwe6h4

8. जुड़वा 2 (Judwaa 2)

90 के दशक की फ़िल्म जुड़वा, जिसमें सलमान ख़ान राजा और प्रेम की भूमिका निभाई थी उसी के रीमेक जुड़वा 2 में सलमान कैमियो करते नज़र आए थे. वरुण ने फ़िल्म में राजा और प्रेम का डबल रोल निभाया था.

9. सन ऑफ़ सरदार (Son of Sardaar)

फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार में अजय देवगन और संजय दत्त ने अहम भूमिका निभाई थी. इसमें सलमान ख़ान एक कैमियो करते नज़र आए थे.

10. यमला, पगला, दीवाना: फिर से (Yamla Pagla Deewana: Phir Se)

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर फ़िल्म यमला, पगला, दीवाना: फिर से में सलमान ख़ान ने रफ़्ता रफ़्ता गाने में नज़र आए थे, जिसमें लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा भी थीं.

11. गॉड फ़ादर (God Father)

तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान ख़ान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘गॉडफादर’ में जहां चिरंजीवी का किरदार ब्रह्मा काफ़ी ताक़तवर और दमदार है. वहीं सलमान की एंट्री भी मज़ेदार है. फ़िल्म में सलमान का छोटा ही रोल है, लेकिन दमदार है. ‘गॉडफ़ादर’ एक्टर मोहनलाल की मलयालम फ़िल्म ‘लूसिफ़र’ का तेलुगू रीमेक है.

12. ज़ीरो (Zero)

सलमान ने शाहरुख़ ख़ान स्टारर ज़ीरो में स्पेशल अपीयरेंस दिया था, इसमें वो एक गाने में साथ नज़र आए थे.

सलमान ख़ान ने गेस्ट अपीयरेंस देकर बहुत फ़िल्मों का भला किया है.