ईद के मौके पर, सलमान खान की Tubelight रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म का सोशल मीडिया पर इतना प्रचार किया गया कि लोगों कि दिलचस्पी दिन-दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ गई. बहुत से पोस्टर्स रिलीज़ करने के बाद फ़िल्म का टीज़र 4 मई को, ठीक 8 बजकर 58 मिनट पर रिलीज़ किया गया. इसके पीछे क्या कारण, अभी पता नहीं चला है.
फ़िल्म का टीज़र ठीक-ठाक था. कहीं कहीं पर Awwww वाली Factor बात थी.

टीज़र देखकर एक अंग्रेज़ी फ़िल्म की याद आ गई. ढूंढने पर तो भगवान भी मिल जाते हैं, फिर हमारे प्रश्नों का जवाब तो मिलना ही था.

2015 में एक फ़िल्म आई थी, ‘Little Boy’. Tubelight और इस फ़िल्म में समानताएं हैरान कर देती हैं.

दोनों ही फ़िल्मों में एक मासूम और साफ़ दिल इंसान, किसी अपने के लिए जंग को रोकने की कोशिश करता है.
Little Boy में एक बच्चा अपने पिता के लिए ऐसा करता है. वहीं Tubelight का टीज़र देखकर लगता है कि सलमान खान सोहेल खान के साथ भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.

दोनों ही फ़िल्मों में एक जादूगर है, जिसका फ़िल्म में अहम किरदार है. ये जादूगर फ़िल्म के नायक को जादुई शक्ति देता है.

अगर अब भी शक़ है, तो Little Boy का ये सीन तो पक्का सुबूत है. कबीर खान इस सीन से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित लगते हैं.

अगर टीज़र के अंत में दिए जाने वाले क्रेडिट्स पर ध्यान दिया जाए तो वहां Little Boy का ज़िक्र भी मिलता है. Tubelight, Little Boy से तो प्रभावित है, ये साबित हो गया.

एक सवाल अब भी रह जाता है. क्या Tubelight को Little Boy से डिट्टो चेप दिया गया है या फिर सल्लु भाई की Inspiration है, Little Boy. Inspiration, Adaption, Cut-to-Cut कॉपी करना, इन शब्दों में फ़र्क तो है.
आप Little Boy का ट्रेलर देखें और खुद फ़ैसला करें.
Source: Scoop Whoop