टीवी से ले कर रेडियो और न्यूज़पेपर के ज़रिये, हर दिन सरकार लोगों को याद दिला रही है कि भाई इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की आख़िरी डेट आने वाली है. लोग जल्दी से जल्दी अपना इनकम टैक्स भरें, इसके लिए सरकार कई कोशिशें करती रहती है.
ख़ैर, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुछ भी भूलें, पर उन्हें अपना इनकम टैक्स भरना हमेशा याद रहता है. इस लिस्ट में अपने बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं, जिनका टैक्स भरना हर साल सुर्ख़ियों में आता है. पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार लगातार टैक्स भरने वाले स्टार्स की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं, पर इस साल सलमान खान आगे निकल गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक, इस साल सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में जमा कराये हैं. सलमान खान की आय में इस बढ़ौतरी की वजह 2016 में ब्लॉकब्लस्टर फ़िल्म ‘सुल्तान’ भी रही, जिसने करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे अक्षय कुमार, जिन्होंने ‘रुस्तम’ और ‘जॉली LLB 2’ के साथ 29 करोड़ रुपये का एडवांस इनकम टैक्स भरा. जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले ह्रितिक रोशन ने 25.5 करोड़ जमा किये.
इस बार इस लिस्ट में कुछ नए लोग भी शामिल हुए, जिनमें आलिया भट्ट और कपिल शर्मा का नाम आया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, कपिल शर्मा ने 23 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा है. एक्ट्रेस में इस बार बाज़ी दीपिका पादुकोण ने मारी, जिन्होंने इस साल 7 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा.
Feature Image Source: indianexpress