बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास घर, गाड़ी, बंगला, शोहरत, रुतबा वो सब कुछ है, जिसकी चाह हर शख़्स रखता है. बस अगर कुछ नहीं है, तो वो है सच्चा प्यार. प्यार के मामले में सलमान खान हमेशा से ही, थोड़े नहीं बहुत ज़्यादा अनलकी रहे हैं. आए दिन सलमान का नाम किसी न किसी हीरोइन के साथ जोड़ दिया जाता है. वहीं सलमान ने भी खुलकर कभी अपनी लव लाइफ़ के बारे में कुछ नहीं कहा.
संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ़, अगर आपको लगता है कि इन ऐक्ट्रेसेस में कोई एक दंबग खान का पहला प्यार है, तो आप बिल्कुल गलत हैं. सलमान खान ने पहली बार, अपनी लव लाइफ़ को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए, चौंका देने वाला ख़ुलासा किया है.

दरअसल, 16 साल की उम्र में पहली नज़र में ही सलमान खान एक लड़की को अपना दिल दे बैठे थे. सलमान को उस लड़की से बेइिंतहा मोहब्बत थी, लेकिन अफ़सोस सलमान खान कभी उससे अपने दिल की बात न बता सके और उनका पहला प्यार अधूरा रह गया. अपने इस सीक्रेट लव का ख़ुलासा सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. इंटरव्यू में सलमान ने लड़की के नाम का ख़ुलासा नहीं किया है.

सलमान ने बताया ‘मेरा प्यार एक तरफ़ा था. मैं उससे बहुत प्यार करता था और वो सिर्फ़ मुझे अपना अच्छा दोस्त मानती थी. देखने में वो ख़ूबसूरत नहीं थी. लेकिन उसमें कुछ तो ऐसा था, जो मैं उसकी ओर खिंचा चला जाता था.’
ब्लॉगर Hanee Chavan से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा, ‘उसके पास एक कुत्ता भी था, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करता था. एक बार उसके कुत्ते ने मुझे काट लिया, गुस्से में आकर मैंने उसके कुत्ते पर हाथ उठा दिया और ये देखकर वो मुझ पर चिल्ला उठी. उस दिन मुझे लगा, अब सब कुछ ख़त्म हो गया. करीब 35 साल हो गए, मैंने उसे नहीं देखा. मेरी अल्लाह से यही दुआ है, वो जहां भी रहे ख़ुश रहे.’
ऐसा पहली बार हुआ है, जब सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में खुलकर बात की है. आगे सलमान कहते हैं, ‘रिलेशनशिप में ब्रेकअप अच्छी बात है. व्यक्तिगत संबंधों में असफ़लता सबसे अच्छी चीज़ होती है. 16-17 साल की उम्र में अकसर ऐसा होता है. ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ते में सफ़लता मिले. ज़िंदगी में आगे बढ़िए और ख़ुश रहिए.’
Source : mid-day
Feature Image Source : prothom