सलमान ख़ान (Salman Khan) ने साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में रेखा और फ़ारूक़ शेख़ मुख्य भूमिकाओं में थे. जबकि सलमान के हिस्से छोटा सा रोल आया था. इसके बाद सलमान ने 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ फ़िल्म से बतौर हीरो एंट्री मारी थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने ‘बाग़ी’, ‘सनम बेवफ़ा’, ‘पत्थर के फूल’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करन-अर्जुन’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरडुपर हिट फ़िल्में दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- क़िस्सा: जब सलमान ख़ान फ़िदा थे जूही चावला पर और शादी के लिए जूही के पिता से मांग लिया था उनका हाथ 

bollywoodhungama

आज सलमान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. पिछले एक दशक से सलमान फ़िल्म हिट होने की गारंटी माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में कई सुपरहिट फ़िल्में देकर वो कमाई के मामले में बॉलीवुड के किंग बन चुके हैं. सलमान 1 फ़िल्म के लिए 40 से 45 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं. वो फ़िल्मों और विज्ञापनों से सालाना 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं.  

चलिए जानते हैं सलमान ख़ान के पास कौन-कौन सी लग्ज़री चीज़ें हैं?

1- लग्ज़री साइकिल  

सलमान ख़ान को साइक्लिंग का बेहद शौक है, उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा जाता है. सलमान के पास Giant Propel 2014 XTC4 साइकिल है, जिसकी क़ीमत 32 लाख रुपये है. Giant Propel 2014 XTC दुनिया की सबसे लग्ज़री साइकिल में से एक मानी जाती है.  

dailyhunt

2- स्पोर्ट्स बाइक्स  

सलमान ख़ान स्पोर्ट्स बाइक्स के बड़े शौक़ीन हैं. सलमान के पास कई स्पोर्ट्स बाइक्स हैं. इनमें Suzuki Hayabusa (15 लाख रुपये), Yamaha R1 (15.6 लाख रुपये), Suzuki GSX-R 1000 Z (16 लाख रुपये) और Suzuki Intruder M1800 RZ (16 लाख रुपये) शामिल हैं.  

adbudhindia

ये भी पढ़ें- क़िस्सा: कैसे एक लड़की को इम्प्रेस करने के दौरान मिला था सलमान ख़ान को पहला ब्रेक?

3- करोड़ों की लग्ज़री कारें 

सलमान ख़ान लग्ज़री और महंगी कारों के शौक़ीन हैं. वर्तमान में भाईजान के पास 9 कारें लक्ज़री गाड़ियां हैं, जिनकी क़ीमत करोड़ों में है. इनमें Audi R8 (2.31 करोड़ रुपये), Range Rover (2.06 करोड़ रुपये), Toyota Land Cruiser (1.29 करोड़ रुपये), BMW X6 (1.15 करोड़ रुपये), Audi RS7 (1.4 करोड़ रुपये) और Audi A8 L (1.13 करोड़ रुपये) शामिल है.  

financialexpress

4- प्राइवेट याट 

सलमान ख़ान ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर ख़ुद को एक प्राइवेट याट गिफ़्ट किया था. इसकी क़ीमत 3 करोड़ रुपये के क़रीब है. भाईजान अक्सर फ़्री वक़्त में अपने इसी याट पर दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं.  

adbudhindia

5- गैलेक्सी अपार्टमेंट 

सलमान ख़ान मुंबई पॉश इलाक़े बांद्रा में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में अपनी फ़ैमिली के साथ रहते हैं. वर्तमान में इसकी क़ीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है. इस लग्ज़री फ़ैमिली अपार्टमेंट में सलमान के माता-पिता पहली मंज़िल पर रहते हैं, जबकि भाईजान ग्राउंड फ़्लोर पर रहते हैं उनके पास फ़िलहाल केवल 1 बेडरूम है.  

indiatoday

ये भी पढ़ें- जब कैमरा बंद होता है तब भी क्या ‘दबंग’ सलमान खान दबंग ही रहते हैं? बताएंगी ये 18 तस्वीरें

6- Triplex फ़्लैट

सलमान ख़ान ने 2 साल पहले मुंबई के उबर-लक्जरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की 11वीं मंज़िल को 30 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. ये पूरा फ़्लोर फ़िलहाल निर्माणाधीन है. निर्माणकार्य पूरा हो जाने के बाद सलमान अपने परिवार के साथ इस अपार्टमेंट में शिफ़्ट हो सकते हैं.  

nobroker

7- पनवेल फ़ार्महाउस   

सलमान ख़ान के पास महाराष्ट्र के पनवेल में एक विशाल फ़ार्महाउस भी है. पिछले कुछ सालों से वो अपना अधिकतर वक़्त यहीं गुज़ारते हैं. क़रीब 150 एकड़ में फ़ैला ये 5 BHK फ़ार्महाउस बेहद लग्ज़री है. वर्तमान में इसकी क़ीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है. इस फ़ार्महाउस में जिम, स्विमिंग पूल, मूवी थियेटर और एक डर्ट-बाइक अखाड़ा भी है. 

koimoi

8- बीइंग ह्यूमन 

सलमान ख़ान क्लोदिंग ब्रांड Being Human के मालिक भी हैं, जिसका सालाना कारोबार 235 करोड़ रुपये क़रीब है. इस ब्रांड में आपको सभी उम्र के के लोगों के लिए टी शर्ट, शर्ट, जींस, डेनिम और हुडी सब कुछ मिल जायेगा. सलमान इसके सालाना प्रॉफ़िट में से 8 से 10% चैरिटी कर देते है. 

adbudhindia

9- सलमान ख़ान फ़िल्म्स  

सलमान खान ने साल 2015 में ख़ुद प्रोडक्शन हॉउस Salman Khan Films (SKF) की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ फ़िल्म के निर्माण ज़रिए प्रोडक्शन में कदम रखा था. वर्तमान में इसकी ब्रांड वेल्यू 100 करोड़ रुपये से अधिक है.

bollysuperstar

ये भी पढ़ें- सलमान ख़ान: कभी-कभी मैं अपनी पुरानी फ़िल्मों को देखकर सोचता हूं, ‘ये क्या बकवास काम किया है’