विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सलमान खान ने अपने बहुचर्चित ब्रांड Being Human की इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लॉन्च की. वो मुंबई की सड़कों पर ये साइकिल चलाते हुए नज़र आए. साइकिल लॉन्च करते हुए सलमान ने कहा कि ये साइकिलें पर्यावरण की सुरक्षा में अपना सहयोग देंगी.
जब मैं फ़िल्मों में आया तो मेरे फ़ैन्स ने मुझे अपनाया, वो मेरी फ़िल्मों को इंजॉय करते हैं. अब मेरी बारी है कि मैं अपने फै़न्स को कुछ दूं. सलमान ने आगे कहा कि हम लोग टैक्स देते हैं, ज़रूरी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किराया देते हैं, तो हमें अपनी धरती को बचाने के लिए भी कुछ ख़र्च करना चाहिए. प्रकृति हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसकी रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.
सलमान खान की कंपनी Being Human की ओर से लॉन्च की गई साइकिल की कीमत 40 हज़ार से 57 हज़ार तक रहेगी. Being Human कपड़े और जूलरी भी बनाती है, जिसका कुछ हिस्सा भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ख़र्च किया जाता है.