Salman Khan Movies Released On Diwali: बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान हमेशा चाहते हैं कि त्योहारों पर उनके फ़ैंस का मनोरंजन हो. इसलिए ईद हो या दिवाली वो अक्सर अपनी फ़िल्में ऐसे मौंकों पर रिलीज़ करते रहते हैं. इस दिवाली पर भी उनकी मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) रिलीज़ हो रही है.
सलमान के अलावा इस मूवी में कटरीना कैफ़ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं. इस एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 नंवबर को इसके ओपनिंग डे पर अब तक 12.4 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. कहा जा रहा है कि ये सलमान ख़ान की बिगेस्ट ओपनर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बॉलीवुड की 6 दमदार फ़िल्मों को ठुकराया था, वरना आज ये फ़िल्में भी सलमान के नाम होतीं
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सलमान ख़ान (Salman Khan) दिवाली पर अपनी कोई मूवी लेकर आए हों. इससे पहले भी कई फ़िल्में इस त्यौहार पर रिलीज़ कर चुके हैं भाईजान. चलिए जानते हैं दिवाली (Diwali) पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्मों का हाल.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल
1. अंदाज़ अपना अपना (Andaz Apna Apna)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ये मूवी 1994 में आई थी. इसमें सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे स्टार्स थे. इसने 8. 5 करोड़ रुपये कमाए थे. ये सेमी हिट थी. इसे अब कल्ट क्लासिक कॉमेडी मूवी का दर्जा हासिल है.
2. करण अर्जुन (Karan Arjun)
90’s की हिट मूवी है करण अर्जुन, इसमें सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान की जोड़ी दिखाई दी थी. राकेश रोशन की इस मूवी ने 43 करोड़ रुपये कमाए थे. फ़िल्म में राखी, काजोल और ममता कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में थी.
3. हम साथ साथ हैं (Hum Saath Saath Hain)
1999 में दिवाली पर रिलीज़ हुई ये फ़ैमिली ड्रामा भी दर्शकों को भाई थी. इसमें सलमान ख़ान, मोहनीश बहल, सैफ़ अली ख़ान, तबू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर जैसे सितारे थे. इसने 81 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था.
4. क्यों की (Kyon Ki)
दिवाली पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की ये मूवी फ़्लॉप थी. इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में जैकी श्रॉफ़ और करीना कपूर भी थे. इसने बस 23 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
5. जान-ए-मन (Jaan-e-Mann)
2006 में इस लव ट्रायंगल वाली मूवी में सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स थे. शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित ये मूवी दिवाली पर रिलीज़ होने के बाद भी फ़्लॉप रही. इसने 46.2 करोड़ रुपये कमाए थे.
6. मैं और मिसेज खन्ना (Main Aurr Mrs Khanna)
2009 की दिवाली पर रिलीज़ हुई थी ये मूवी. इसमें सलमान के अलावा करीना कपूर ख़ान और सोहेल ख़ान भी थे. ये मूवी दर्शकों को कतई नहीं भाई. इसने बस 14.6 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया था.
7. बॉडीगार्ड (Bodyguard)
2011 की ये ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इसमें सलमान ख़ान एक बॉडीगार्ड के रोल में थे. इसने 252 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. फ़िल्म में करीना कपूर और राज बब्बर ने भी अहम रोल निभाया था.
8. प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Paayo)
2015 में आई ये मूवी दिवाली पर रिलीज़ हुई भाईजान की आख़िरी मूवी थी. सूरज बड़जात्या की इस मूवी में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर भी थे. इसने 432 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अब देखना ये है कि ‘टाइगर-3’ बॉक्स ऑफ़िस पर क्या गुल खिलाती है?