भाईजान के फ़ैंस के लिए ख़ुशख़बरी! ख़ुशख़बरी इसलिए क्योंकि सलमान ख़ान की नई फ़िल्म ‘राधे’ का फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
शुक्रवार को भाईजान ने ख़ुद अपनी इस नई फ़िल्म की घोषणा की थी. सलमान की ये एक्शन पैक्ड फ़िल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म के ज़रिए सलमान ‘तेरे नाम’ के बाद एक बार फिर से ‘राधे’ बनकर बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.
‘राधे’ फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक के ज़रिये सलमान का धांसू लुक सामने आया है. उन्होंने फ़ैंस के लिए अपनी कई एक्शन पैक्ड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें देखने के बाद भाईजान के फ़ैंस एक्साइटेड हैं.
सलमान हमेशा से ही अपने शर्टलेस लुक्स के लिए जाने जाते हैं. इन तस्वीरों में भी उनका वही अंदाज़ नज़र आ रहा है. भाईजान की टोन्ड बॉडी देखकर साफ पता चलता है कि इस लुक के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
‘राधे’ से पहले इस साल क्रिसमस के मौके पर भाईजान की फ़िल्म ‘दबंग 3’ भी रिलीज़ होनी जा रही है. अब ‘राधे’ फ़र्स्ट लुक जारी होने के बाद फ़ैंस को एक्शन का डबल डोज़ मिलने वाला है.
गुरुवार को ‘दबंग 3’ के एक मोशन पोस्टर के साथ ही सलमान ने ‘राधे’ की घोषणा भी की थी. इसके बाद फ़िल्म का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. अब ‘राधे’ फ़िल्म की तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है.
हाल ही में सलमान ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘इंशाल्लाह’ छोड़ दी थी. ‘इंशाल्लाह’ बंद होने के बाद से ही फ़ैंस सलमान की अगली फ़िल्म की घोषणा को लेकर एक्साइटेड थे. अब भाईजान ने फ़ैंस के लिए ‘राधे’ फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया है.
तो भाई लोगों कैसा लगा आपको भाईजान का ये नया लुक?