अभिनेता सलमान ख़ान ने कोरोना पर एक गाना बनाया है. गाने का टाइटल ‘प्यार करोना’ है. भाईजान ने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया है और कुछ ही देर में इसे अच्छे-ख़ासे व्यूज़ भी मिल चुके हैं. इसका म्यूज़िक साज़िद-वाज़िद ने दिया है. 

indiatvnews

वीडियो में सलमान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. इसके साथ ही वो सब भी समझाया है, जिसे लोग अब तक नहीं समझ पाये हैं. भाई ने अनोखे अंदाज़ में लोगों को कोरोना से बचने के लिये प्रेरित किया है. उम्मीद है कि ये गाना सुनकर उनके फ़ैंस को बहुत कुछ समझ आये. 

भाईजान का पूरा वीडियो ये रहा: 

नेता हो या अभिनेता इस वक़्त हर कोई देश को बचाने की कोशिश कर रहा है, क्या हम और आप छोटी सी कोशिश घर पर रहने की नहीं कर सकते? आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिये घर पर रहना ज़रूरी है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop HIndi पर क्लिक करें.