Salman Khan Paid Aashiqui Star Rahul Roy Medical Bills: ‘आशिकी’ और ‘जुनून’ जैसी फ़िल्मों के लिए मशहूर एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) ने सलमान ख़ान की दरियादिली से जुड़ा एक क़िस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जिस वक़्त उनके पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के पैसे नहीं थे, तब सलमान ने उनके हॉस्पिटल के बिल भरे थे. (Rahul Roy brain stroke)

फ़िल्म की शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक

दरअसल, साल 2020 में राहुल रॉय ‘एलएसी- लीव द बैटल इन कारगिल’ (LAC — Live the Battle in Kargil) की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके दिमाग और दिल की एन्जियोग्राफी हुई थी. कुछ समय के बाद एक्टर को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के ICU वार्ड में शिफ़्ट किया गया था. यहां वो डेढ़ से दो महीना एडमिट रहे.

नानावटी हॉस्पिटल मुंबई के सबसे महंगे अस्पतालों में है. यहां दो महीने भर्ती रहना बहुत महंगा है. राहुल के पास छोटी-मोटी फ़िल्में और रोल करने के बाद थोड़ा पैसा था, जो कि अस्पताल के बिल में उन्होंने दे दिया. मगर फिर भी उनका काफ़ी बिल बाकी रह गया. जिसे फ़रवरी 2023 में सलमान ख़ान ने भरा.

Salman Khan Paid Aashiqui Star Rahul Roy Medical Bills

राहुल की बहन ने सलमान ख़ान कहा ‘शानदार इंसान’

राहुल रॉय की बहन ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘मैं सलमान खान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि हॉस्पिटल बिल का जो भी बकाया था उसे सलमान ख़ान ने चुका दिया था. सलमान खान ने राहुल को कॉल किया और पूछा कि क्या वे उनकी किसी तरह मदद कर सकते हैं. उन्होंने वाकई में मदद की और उनके बिल चुका दिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘खूबसूरत बात ये है कि सलमान कभी मीडिया के सामने इसे लेकर बात नहीं करते. उन्होंने मेरे दिल को छुआ है. ये इंसान वाकई में शानदार है. भीड़ में से एक आदमी आता है और मुसीबत में आपसे पूछता है. ये बड़ी बात है.’

राहुल ने भी कहा, ‘सलमान को लेकर सब लोग बोलते हैं, वो ऐसा है, वो वैसा है, लेकिन वे मेरे लिए एक अच्छे इंसान हैं.’

राहुल पूरी इंटरव्यू में बीमारी की वजह से ज़्यादा बोल नहीं पा रहे थे. उनकी बहन ने कहा कि राहुल धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. साथ ही, उन्होंने राहुल को सलाह भी दी थी कि वो सलमान ख़ान से कुछ अच्छा काम भी मांगे. क्योंकि, सलमान और राहुल एक साथ 1996 की फ़िल्म ‘मझदार’ में काम कर चुके हैं.

बता दें, राहुल आखिरी बार फ़िल्म ‘Cabaret’ में नज़र आए थे. वहीं, सलमान ख़ान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया था.

ये भी पढ़ें: ‘कोहरा’ और ‘असुर’ फ़ेम, बरुण सोबती की इन 24 फ़ोटोज़ में उनकी ज़िंदगी और किरदारों की झलकियां है