Salman Khan Was Planning For A Child: सलमान ख़ान की शादी कब होगी? भाईजान से लोग ये सवाल हमेशा ही करते हैं. वो कभी जवाब टाल जाते हैं तो कभी किस्मत पर इल्ज़ाम डाल देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपनी शादी, बच्चों और रिलेशनशिप पर ख़ुल कर बात की है. उन्होंने यहां तक बताया कि वो बच्चे करने का प्लान कर रहे थे, मगर किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया. (Salman Khan Interview)

सलमान बोले- ‘एक बीवी होनी चाहिए’

सलमान ख़ान से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जब ऊपर वाला चाहेगा.’

‘शादी में दो लोगों की ज़रूरत पड़ती है. कभी मैंने हां किया था तो किसी ने ना कर दिया. कभी दूसरे ने हां किया तो मैंने ना कर दिया. अब दोनों ही साइड से ना आ रहा है. जब दोनों साइड से हां होगी तो शादी भी हो जाएगी. लेकिन अभी उसमें वक़्त हैं. 57 का तो हूं मैं. टाइम है. मैं चाहता हूं ये फ़र्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए. मतलब एक बीवी होनी चाहिए.’ (When Will Salman Khan Get Married)

सलमान के जवाब से यही लग रहा है कि वो भी शादी करना चाहते हैं, मगर जब टाइम सही होगा.

बच्चे चाहते थे सलमान

सलमान ने कहा कि उनका काफी टाइम से पिता बनने का प्लान है और वो बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. सलमान ने कहा कि उन्होंने एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इसकी इज़ाजत नहीं देता है. ‘अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन हिंदुस्तान के लॉ के हिसाब से तो ये नहीं हो सकता है तो अब देखेंगे कि क्या करें’.

Salman Khan Was Planning For A Child

दरअसल, दबंग ख़ान ने करण जौहर के बिना शादी करे दो बच्चों के पिता होने पर कहा- ‘वही मैं कोशिश कर रहा था लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है, तो अब देखेंगे. मुझे बच्चों का बड़ा शौक़ है. आई लव किड्स. लेकिन किड्स जब आते हैं तो मां भी आती है. मां उनके लिए बहुत अच्छी है. हमारे घर में मां ही मां पड़ी है सर! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है वो उनका अच्छा ख़्याल रख लेंगी, लेकिन उनकी मां, जो रियल मां होंगी वो मेरी पत्नी होगी’.

बता दें, सलमान की हाल ही में फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ रिलीज़ हुई है, जो बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं, आने वाले वक़्त में उनकी ‘टाइगर 3’ भी रिलीज़ होगी. (Salman Khan Movies)

ये भी पढ़ें: इरफ़ान ख़ान एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, एक अच्छे इंसान भी थे, उनकी ये 16 बातें यही बताती हैं