Samantha Ruth Prabhu Shakuntalam : ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड मूवीज़ के मुक़ाबले आजकल लोग साउथ इंडियन मूवीज़ को ज़्यादा तवज्जो दे रहे हैं. साउथ मूवीज़ का स्टोरीलाइन, स्टारकास्ट और म्यूज़िक का जादू पूरे भारत में सिर चढ़ कर बोल रहा है. बीते कुछ समय में ‘KGF’, ‘पुष्पा’ इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं. हालांकि, ऐसी भी कई सारी साउथ मूवीज़ हैं, जो बुरी तरह फ्लॉप भी गई है. यहीं नहीं, फ्लॉप होने के चलते कुछ साउथ सेलेब्स ने मूवी की फ़ीस भी वापिस कर दी है. हाल ही में सामंथा रूथ प्रभु स्टारर ‘शाकुंतलम’ को लेकर भी कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.

आइए आपको उन साउथ स्टार्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने फ़िल्म फ्लॉप होने पर अपनी फ़ीस भी वापिस कर दी.

1- सामंथा रुथ प्रभु

हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु की फ़िल्म ‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 7 करोड़ रुपए फ़ीस वापिस कर दी है. फ़िल्ममेकर्स को इस मूवी के हिट होने की काफ़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ये मूवी वो कमाल नहीं दिखा पाई.

Samantha Ruth Prabhu Shakuntalam

ये भी पढ़ें : मधुबाला से लेकर जगदीप तक, इन 11 Celebs ने अलग-अलग वजह से मुस्लिम नाम की जगह हिंदू नाम अपनाया

2. प्रभास

‘बाहुबली’ फ़िल्म के हिट होने के बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि प्रभास की फ़िल्म ‘राधे श्याम’ भी सबको पसंद आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फ़िल्म फ्लॉप हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर प्रभास ने 100 करोड़ फ़ीस में से आधी फ़ीस मेकर्स को वापिस लौटा दी थी. इसके अलावा मूवी ‘साहो’ के फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास ने अपनी फ़ीस वापिस दी थी.

3. रजनीकांत

रजनीकांत की मूवी ‘बाबा’ साल 2002 में आई थी. हालांकि, एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद इस मूवी को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी सारी फ़ीस वापिस दे दी थी.

4. राम चरण

राम चरण की फ़िल्म ‘ऑरेंज’ किसको याद है? शायद किसी को भी नहीं, क्योंकि ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने इसके बाद 3.5 करोड़ रुपए मेकर्स को वापिस लौटा दिए थे.

ये भी पढ़ें : स्मृति ईरानी ही नहीं, सोनू सूद समेत वो 6 Celebs जिन्होंने Periods पर खुल कर रखी अपनी बात

5. महेश बाबू

फ्लॉप मूवीज़ में साल 2010 में आई महेश बाबू की ‘खलेजा’ भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने भी अपनी पूरी फ़ीस मेकर्स को वापिस लौटा दी थी.

6. विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मूवी ‘लाइगर’ को लेकर काफ़ी बज़ बना था, लेकिन इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस ने नहीं पसंद किया था. इसके बाद कथित पर एक्टर ने 6 करोड़ रुपए मेकर्स को वापिस दिए थे.

7. साईं पल्लवी

इस लिस्ट में साईं पल्लवी का नाम भी शामिल है. साउथ की फ़ेमस एक्ट्रेस साईं पल्लवी ने ‘पाड़ी पाड़ी लेचे मानासु’ मूवी के थिएटर्स में पिटने के बाद अपनी फ़ीस वापिस कर दी थी.