Most Searched South Indian Actors: साउथ इंडियन एक्टर्स की फ़ैन फ़ॉलोइंग दिन दुगनी-रात चौगुनी बढ़ रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के नाम हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ चुके हैं. समांथा तो इस साल की शुरुआत में साउथ की दूसरी सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, वो प्रति फ़िल्म 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रही हैं. इतना ही नहीं, जनवरी 2022 से जून 2022 तक वो Google पर दूसरी सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली साउथ स्टार हैं.

ये भी पढ़ें: ‘विक्रम’ से लेकर ‘RRR’ तक, मिड 2022 की वो 8 बेस्ट फ़िल्में जिन्होंने हमें जमकर एंटरटेन किया

दरअसल, गूगल (Google) ने 2022 में इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च जाने वाले एशियाई लोगों की अपनी मिड-ईयर रिपोर्ट जारी की है. इसमें दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के कुल 16 एक्टर्स 75 सदस्यीय इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

ऐसे में आइए Google की मिड-ईयर रिपोर्ट में शीर्ष 10 सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले साउथ इंडियन एक्टर्स की लिस्ट देखते हैं.

1. काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल हाल ही में चिरंजीवी और राम चरण के साथ तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘आचार्य’ में नज़र आई थीं. वो जनवरी से जून तक सबसे अधिक खोजे जाने वाली साउथ इंडियन एक्टर हैं. काजल ने साल 2004 में हिंदी फ़िल्म Kyun! Ho Gaya Na से डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो एक फ़िल्म के लिए क़रीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

2. सामंथा रूथ प्रभु

सामंथा रूथ प्रभु पिछले 12 सालों से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. लेकिन ‘पुष्पा: द राइज़’ के आइटम नंबर ‘ऊ अंतावा’ के बाद उनकी लोकप्रियता पहले से कई गुना ज़्यादा बढ़ गई है. Google की रिपोर्ट में वो दूसरी सबसे अधिक सर्च की जाने वाली साउथ एक्ट्रेस हैं.

Most Searched South Indian Actors

3. अल्लू अर्जुन

स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तीसरे सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ स्टार हैं. वो इंडस्ट्री में सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं.

4. रश्मिका मंदाना

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने को तैयार हैं. शांतनु बागची की जासूसी थ्रिलर ‘मिशन मजनू’ में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के अपोज़िट नज़र आएंगी. साथ ही, वो चौथी सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली साउथ एक्टर हैं.

5. विजय

dnaindia

विजय चंद्रशेखर, जिन्हें थलपति विजय के नाम से भी जाना जाता है, दक्षिण के पांचवें सबसे अधिक खोजे जाने वाले अभिनेता हैं. 

6. नयनतारा

Pinterest

नयनतारा छठी सबसे अधिक सर्च की जाने वाले दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस हैं. साथ ही, वो साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, वो 1 फ़िल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

7. तमन्ना भाटिया

cloudfront

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) गूगल Google की मिड-ईयर रिपोर्ट में सबसे अधिक सर्च की जाने वाली साउथ एक्टर्स की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. 

8. यश

गूगल (Google) रिपोर्ट के मुताबिक़, KGF फ़ेम रॉकिंग यश आठवें सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ एक्टर हैं.

9. पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े साउथ की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ स्टार्स की लिस्ट में वो 9वें स्थान पर हैं.

10. महेश बाबू

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. हाल ही में वो बॉलीवुड को लेकर दिए गए अपने स्टेटमेंट के चलते कंट्रोवर्सी में भी आ गए थे. गूगल (Google) की सर्च लिस्ट में वो साउथ एक्टर्स में 10वें स्थान पर हैं.

Most Searched South Indian Actors- इनमें से आपका फ़ेवरेट स्टार कौन है?