बीते कई महीनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में तमाम लोगों की मदद की है.
मदद की इस शृंखला में एक्टर संजय दत्त और सुनील शेट्टी भी शामिल हो गए हैं.
कैबिनेट मंत्री असलम शैख़ की मदद से दोनों ही एक्टर्स मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावालों की मदद करने के लिए आगे आए हैं जो की कोरोना की मार झेल रहे हैं.

Mumbai Mirror से हुई सुनील शेट्टी की बात में एक्टर ने बताया, ‘यह पहल सलम भाई और संजू द्वारा शुरू की गई, मुझे उनसे हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं थी.’
सुनील ने बताया कि खाद्य ट्रकों को पहले ही पुणे भेजा जा चुका है. जहां इन डब्बावालों ने बहुत सारे शिविर लगाए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि खेड और मालवाल में अब तक 800 किट चावल, दाल, चीनी, अटा और तेल दिया जा चुका है. सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम का एक एनजीओ इस इलाके में काम करता है.
सुनील शेट्टी ने बताया की एनजीओ के स्टाफ़ ज़मीन पर रह कर हर चीज़ का ध्यान रखते हैं. उनका कहना है की वो इस पहल के ज़रिए 5,000 परिवारों तक पहुंचना चाहते हैं.

कैबिनेट मंत्री असलम शैख़ का कहना है की मुंबई की दूसरी जीवन रेखा कहे जाने वाले ये डब्बावाले बेहद बुरी तरह से इस महामारी से प्रभावित रहे हैं. अब ये उनका कर्तव्य है की इन डब्बावालों के परिवार जनों की मदद करें.
एक्टर संजय दत्त महेश भट्ट की आने वाली फ़िल्म ‘सड़क 2’ का हिस्सा हैं. वहीं, सुनील शेट्टी भी जॉन अब्राहम के साथ काम करते नज़र आएंगे.