फ़िल्म मेकर संजय लीला भंसाली मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं. वो एक उम्दा फ़िल्म डायरेक्टर होने के साथ ही स्क्रीन राइटर और म्यूज़िक डायरेक्टर भी हैं. वो लीक से हटकर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फ़िल्मों के सेट की भव्यता स्क्रीन पर देख हर कोई दंग रह जाता है.

thestatesman

भंसाली एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिसको पता है कि वो क्या चाहते हैं और उनकी ऑडियंस क्या पसंद करेगी.

चलिए आज इस आला दर्जे के फ़िल्म मेकर की कुछ ऐसी फ़िल्मों के बारे में भी जान लेते हैं जो गेम चेंजर साबित हुई थी.

1. हम दिल दे चुके सनम 

ichowk

सलमान ख़ान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स को लेकर संजय लीला भंसाली ने ये फ़िल्म बनाई थी. फ़िल्म की कहानी और डायरेक्शन लोगों को ख़ूब पसंद आया और इसने फ़िल्म फ़ेयर के 6 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. आज तक इस फ़िल्म को लोग सराहने से पीछे नहीं हटते. ये फ़िल्म ही उनके करियर में गेम चेंजर साबित हुई थी. 

2. देवदास 

peepingmoon

शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ़ जैसे स्टार्स थे इस फ़िल्म में. भंसाली की इस फ़िल्म ने 5 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 10 फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. उनकी इस धमक से पूरे बॉलीवुड में भंसाली का डंका बजने लगा था. 

3. ब्लैक 

indiatvnews

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने इस फ़िल्म में जान डाल दी थी. फ़िल्म की कहानी और डायरेक्शन ने लोगों का दिल छू लिया था. अब सबको समझ आने लगा था कि भंसाली को कलाकारों से उनका बेस्ट परफ़ॉर्मेंस निकलवाना आता है. इस फ़िल्म ने 11 फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. 

4. गोलियों की रासलीला राम-लीला 

upperstall

भंसाली ने पहले इस फ़िल्म का नाम ‘राम-लीला’ रखा था. लेकिन विवाद होने के चलते इसका नाम बदलकर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ रख दिया गया. इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कमाल का काम किया था. इसने तीन फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड जीते थे. 

5. बाजीराव मस्तानी 

indianexpress

भंसाली की ये फ़िल्म 17वीं शताब्दी के शासक पेशवा बाजीराव द्वितीय की कहानी पर आधारित थी. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था. ये एक लव ट्रायंगल फ़िल्म थी जिसे दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. इसने 3 फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड जीते थे. 

6. पद्मावत 

scroll

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर इस मूवी को लेकर ख़ूब कॉन्ट्रवर्सी हुई थी. राजस्थान की कर्णी सेना ने इसे लेकर ख़ूब बवाल किया था. लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो सारी कॉन्ट्रवर्सी शांत हो गई क्योंकि फ़िल्म में कुछ विवादित था ही नहीं. फ़िल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था जिसे बाद में बदल दिया गया था. भंसाली की इस फ़िल्म को बार-बार देखने का मन करता है.

ये भंसाली की कुछ बेस्ट फ़िल्में थीं. इनके अलावा उन्होंने ‘गुज़ारिश’, ‘सांवरिया’ जैसी फ़िल्में भी बनाई थीं. इन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास बिज़नेस नहीं किया था. फ़िलहाल वो अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं. इसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म से भी लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं.