संजय दत्त को बॉलीवुड के उन कुछ Controversial Figures में से एक माना जाता है, जिनकी Popularity में कभी कोई कमी नहीं आयी. पिछले दो सालों से ये ख़बर चल रही थी कि मुन्ना भाई वाले राजकुमार हीरानी उनके जीवन पर फ़िल्म बना रहे हैं. बीच-बीच में फ़िल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर का लुक भी वायरल हुआ, लेकिन इस फ़िल्म के पूरा हो कर पर्दे पर आने की उत्सुकता हर किसी को थी.
फ़िलहाल फ़िल्म का टीज़र आया है, जो संजय दत्त की रोलर-कोस्टर लाइफ़ की थोड़ी झलकियां दिखा कर चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान छोड़ देता है. इसमें Rocky वाला संजय भी है, साजन वाला भी, मुन्ना भाई वाला भी और येरवड़ा जेल से निकला क़ैदी संजय दत्त भी.
ये रहा टीज़र:
Source: Fox Star Hindi
अगर इसे देखते हुए आपको भी मुन्ना भाई की याद आयी है, तो आप अकेले नहीं हैं. रणबीर कपूर के Expressions, उनकी बॉडी लैंग्वेज से संजय दत्त निकल कर बाहर आया है.
ज़्यादा न कहते हुए, फ़िल्म का इंतज़ार करते हैं. कहा जा रहा है फ़िल्म 29 जून, 2018 को रिलीज़ होगी.