इन दिनों सोशल मीडिया पर कोई पूछे कि भाई क्या चल रहा है? तो झट से जवाब आता है ‘कोकिलाबेन’! क्या कोकिलाबेन, वो कैसे? 

abplive

जी हां आप सही सुन रहे हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ़ और सिर्फ़ ‘कोकिलाबेन’ ही चल रही हैं. पहले ‘रसोड़ा’ तो अब उनकी वो बड़ी सी ‘बिंदी’ ख़ूब वायरल हो रही है. यहां तक कि ट्विटर पर #SareeTwitter चैलेंज ट्रेंड करने लगा है.

india

इस दौरान कई यूज़र्स बिंदी वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जो बिंदी लगाते भी नहीं थे वो भी अपनी बिंदी वाली तस्वीर शेयर कर रहे हैं. अब ये मानकर चलें कि कुछ दिनों के लिए बिंदी वालों की अच्छी कमाई होने वाली है.  

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर #SareeTwitter चैलेंज भी ख़ूब वायरल हुआ था.