Satish Shah Birthday: मशहूर एक्टर सतीश शाह आज 72 साल के हो गए हैं. गुजरात में कच्छ जिले के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1970 में फ़िल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी. हर किरदार को शिद्दत से जीने वाले शाह कॉमिक टाइमिंग के बादशाह माने जाते हैं. उन्होंने कई फ़िल्में और टीवी शोज़ किए हैं. जिसमें कुछ तो इतने यादगार हैं कि लोग आज भी उनकी बात करते हैं. फिर वो चाहें पूरी फ़िल्म में लाश बन कर लोगों को हंसाना हो या फिर एक ही सीरियल में 55 से ज़्यादा क़िरदार निभा कर लोगों को हैरान करना हो. सतीश हर फ़न में माहिर हैं. (Satish Shah Movies And Different Roles)

एक सीरियल में निभाए 55 क़िरदार

80 का दौर था. दिल्ली में हुए 1982 के एशियन गेम्स के बाद टीवी की दुनिया रंगीन हो गई थी. इसी रंगीनियत को नया जामा पहनाया सिटकॉम ‘ये जो है ज़िंदगी’ ने. इसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. सीरियल की ख़ास बात ये थी कि इसमें सतीश शाह ने एक साल के अंदर 55 क़िरदार निभाए थे. हर एपिसोड में अलग. ये अपनी तरह का अद्भुत रिकॉर्ड था.

लाश बनकर लोगों को हंसाया

फ़िल्म ‘जाने भी दो यारों’ एक डार्क कॉमेडी थी. इसे भी कुंदन शाह ने ही डायरेक्ट किया था. इस मूवी में सतीश शाह अफसर डिमेलो की भूमिका थे. महज़ कुछ सीन्स के बाद ही उनकी मौत हो जाती है. मगर फ़िल्म में वो लाश बनकर भी बने रहते हैं. कम हैरानी की बात नहीं कि सतीश शाह मरे हुए कैरेक्टर में भी जान फूंक गए.

Satish Shah Movies And Different Roles

दरअसल, इस फ़िल्म के बेहतरीन सीन्स में से एक है स्टेज पर खेली जा रही महाभारत. उसमें भी द्रौपदी का चीर हरण और मुर्दा सतीश शाह का बिना किसी एक्सप्रेशन के भी ज़बरदस्त अभिनय. जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं दर्शकों को लोट पोट कर जाते हैं. यही वजह थी कि फ़िल्मी इतिहास में ‘जाने भी दो यारों’ क्लासिक मानी जाती है.

200 से ज़्यादा फ़िल्मों और टीवी शोज़ में किया काम

सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज़्यादा फ़िल्मों और टीवी शोज़ में काम किया. इस दौरान उन्होंने कई आइकॉनिक क़िरदार निभाए. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का ‘इंद्रवदन’ भी इनमें से एक था. दर्शक तो उन्हें असल ज़िंदगी में भी इंद्रवदन के नाम से बुलाने लगे थे. इसके अलावा सतीश शाह ने दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘नहले पे दहला’ में भी काम किया है.

छोटे पर्दे के साथ फ़िल्मों में भी सतीश ने अपना जलवा कायम रखा. ‘जाने भी दो यारों’ के अलावा उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फ़ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हम आपके हैं कौन’ समेत ढेरों फ़िल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग से चौके और ठुमकों से छक्के मार रहे MS Dhoni के ये पुराने TV Ads देख कर मौज ही आ जाएगी