‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अनिता भाभी उर्फ़ सौम्या टंडन ने शो छोड़ने का फ़ैसला कर लिया है. शो छोड़ने की ख़बरें आ रही थीं पर कहीं से कोई पक्की ख़बर नहीं मिल रही थी.
Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिता ने कहा,
हां मैंने शो छोड़ने का फ़ैसला कर लिया है. 21 अगस्त मेरी शूटिंग का आख़िरी दिन होगा. अब लोग मैं शो छोड़ रही हूं या नहीं, इस बात पर तुक्का लगाना बंद कर सकते हैं.
-सौम्या टंडन
कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से कई अभिनेताओं का भविष्य अंधेरे में है. सौम्या का कहना है कि उन्होंने ने ये निर्णय सोच-समझ कर लिया है.
एक स्टेबल नौकरी और एक जाने-माने कैरेक्टर को छोड़ने के मेरे निर्णय को Impractical कह सकते हैं. एक नौकरी और रेगुलर इनकम से मुझे कोई Excitement नहीं मिल रही थी. मैं बतौर आर्टिस्ट आगे बढ़ना चाहती हूं. मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हूं जहां ग्रोथ का कोई स्कोप है.
-सौम्या टंडन
सौम्या ने ये भी कहा कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ का सफ़र काफ़ी प्रोडक्टिव रहा. लेकिन वो 5 साल से एक कैरेक्टर को निभा रही हैं और वो अगले 5 साल ये नहीं कर सकतीं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़