SonyLIV पर हंसल मेहता की सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ रिलीज़ हो चुकी है. 1980 और 1990 के दशक की ये कहानी हर्षद मेहता के जीवन को दर्शाती है. हर्षद मेहता वो स्टॉक ब्रोकर, जिसने स्टॉक मार्केट को एक अलग और ऊंची उड़ान दी. इस दौरान कई बार स्टॉक मार्केट में गिरावट भी देखी गई और साथ ही सामने आया क़रीब 3,500 करोड़ रुपये का घोटाला.

Indianexpress

हंसल मेहता ने जिस अंदाज़ में ‘स्कैम 1992’ को दर्शकों के सामने रखा वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. कहानी के साथ लोगों ने प्रतीक गांधी की एक्टिंग की भी काफ़ी सराहना की. दर्शकों के इसी प्यार का नतीजा है जो सीरीज़ की IMDB रेटिंग 9.6 हो गई है, जो ख़ुद में एक आश्चर्य वाली बात है.

indianexpress

ट्विटर पर किस तरह स्कैम 1992 की धूम मची हुई है, आप खु़द देख लो:

आपने सीरीज़ देखी या नहीं?    or tweets add karo ismein bahut tweets mil jaayenge